Chandauli Crime News: चंदौली (Chandauli) में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला ने अपनी दो मासूम बेटियों के साथ ट्रेन के सामने कूदकर जान दे दी. मुगलसराय (Mughalsarai) कोतवाली के परोरवा गांव की रहने वाली मंजू देवी की शादी सात साल पहले वाराणसी (Varanasi) के चितईपुर गांव के मुन्ना यादव से हुई थी. शादी के बाद परिवार में सब कुछ ठीक चल रहा था और मंजू देवी को दो बेटियां और बेटा पैदा हुआ. लेकिन इसी बीच मंजू देवी को अपने मौसी के लड़के से प्यार हो गया और प्यार इतना परवान चढ़ा कि दोनों एक दूसरे के बिना रह नहीं पा रहे थे.


मुन्ना यादव को पत्नी के अफेयर का पता चल गया और फिर उनके बीच कलह शुरू हो गई. परिजनों ने कई बार समझौता कराया लेकिन उनके बीच बात नहीं बन पाई. वाराणसी के एक थाने में मंजू देवी अपने भाई के साथ समझौते को लेकर बातचीत कर रही थी. इस बीच मंजू पानी पीने के बहाने से वहां से निकल गई. इसके बाद अपनी दो बच्चियों और आठ महीने के बेटे को लेकर रेलवे स्टेशन ले गई और फिर ट्रेन के आगे कूद गई. इस घटना में मंजू और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई जबकि आठ महीने के बेटे की जान बच गई. पुलिस ने बच्चे को अपने संरक्षण में ले लिया है.


मंजू के भाई ने बताया, अवसाद में दे दी बहन ने जान
इस पूरे मामले में मृतका के भाई का कहना है कि परिवार में कलह था. मंजूर ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली. मुगलसराय कोतवाली को करीब रात 8 बजे के आसपास एक सूचना मिली थी पंडित दीनदयाल स्मारक के पीछे महिला ने बच्चों के साथ खुदखुशी की है. तत्काल मौके पर सीओ और एसएचओ पहुंचे. रेलवे ट्रैक पर पड़े तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए चंदौली मॉर्चरी भेज दिया. आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूरे मामले में पंड़ित दीनदयाल नगर के सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया, 'मुगलसराय थाने को सूचना दी गई थी. इसके बाद मैं और मेरी टीम घटनास्थल पर पहुंचे. महिला द्वारा पारिवारिक कलह के कारण बच्चों के साथ खुदकुशी की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों द्वारा दी गई तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश यादव और मायावती एक-दूसरे को बना रहे सहारा, क्या बीजेपी के लिए आसान कर रहे रास्ता?