पति ने करवाचौथ पर नहीं दिलाई मैचिंग साड़ी और चूड़ी-बिंदी, शिकायत लेकर थाने पहुंच गई महिला
महिला डेस्क शुरू होने के बाद से लगातार महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाने पहुंच रही हैं. ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतें लेकर ही आती हैं लेकिन कुछ महिलाएं अजीबो-गरीब समस्या लेकर महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच जाती हैं.
![पति ने करवाचौथ पर नहीं दिलाई मैचिंग साड़ी और चूड़ी-बिंदी, शिकायत लेकर थाने पहुंच गई महिला Chandauli:Husband did not get matching sari and bangles on Karwachauth, woman reached the police station with a complaint पति ने करवाचौथ पर नहीं दिलाई मैचिंग साड़ी और चूड़ी-बिंदी, शिकायत लेकर थाने पहुंच गई महिला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/16222451/Karwa-Chauth-pooja.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
चंदौली: उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार महिलाओं की सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर काफी गंभीर है. बता दें कि राज्य सरकार ने महिला उत्पीड़न संबंधित मामलों की जल्द सुनवाई व समाधान के लिए सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क स्थापित करवाए हैं. महिला डेस्क शुरू होने के बाद से लगातार महिलाएं अपनी समस्या लेकर थाने पहुंच रही हैं. ज्यादातर महिलाएं घरेलू हिंसा से संबंधित शिकायतें लेकर ही आती हैं लेकिन कुछ महिलाएं अजीबो-गरीब समस्यां लेकर महिला हेल्प डेस्क पर पहुंच जाती हैं.
पति ने नहीं दिलवाई मैचिंग साड़ी, चूड़ी और बिंदी
चंदौली के सदर में भी एक महिला ऐसी ही कुछ अजीब सी शिकायत लेकर पहुंच गई. शिकायतकर्ता महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति ने उसे करवाचौथ पर मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक, चूड़ी- बिंदी और मेकअप का सामान खरीद कर नहीं दिया है, इसलिए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.
पति समय पर नहीं करता है कोई काम
महिला ने पति पर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाते हुए कहा कि वह कोई काम समय पर नहीं करता है. शिकायतकर्ता महिला ने यह भी आरोप लगाया कि उसका पति अगर घर में गैस खत्म हो गई है तो समय पर सिलेंडर लाकर नहीं देता है इस कारण उसे चूल्हे पर खाना बनाना पड़ता है. महिला डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शिकायतकर्ता महिला ने यह भी बताया कि वह पति की हरकतों से परेशान हो चुकी है इसलिए वह चाहती है कि पुलिस उसके पति के खिलाफ उचित कार्रवाई करे.
हैरान रह गईं महिला पुलिसकर्मी
शिकायतकर्ता महिला की बातें सुनकर महिला डेस्क पर मौजूद पुलिसकर्मी हैरान रह गईं. वहीं महिला पुलिसकर्मियों ने बाद में पति के खिलाफ अजीबो-गरीब शिकायत लेकर पहुंची महिला को काफी समझाया और उसकी काउंसलिंग की. महिला पुलिसकर्मियों ने उसके पति को भी फोन पर समझाया, जिसके बाद महिला घर चली गई.
शिकायतकर्ता महिला को पुलिसकर्मियों ने समझाकर घर भेजा
वहीं चंदौली थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर आई थी. उसका कहना है कि उसके पति ने करवाचौथ पर उसे मैचिंग की साड़ी, लिपस्टिक नहीं दिलवाई थी. इस कारण वह अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहती थी. बाद में महिला पुलिसकर्मिंयों ने उसे समझा-बुझाकर वापस घर भेज दिया.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)