Chandausi News: पुलिस का काम यूं तो अपने क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना है लेकिन कई बार वह लोगों की सहायता करने के लिए अपनी पारंपरिक जिम्मेदारियों से हटकर कुछ अलग काम करती है. इसका एक उदाहरण बीते दिनों चंदौसी (Chandausi) जिले में देखने को मिला जहां पुलिस की एक टीम मरीज के लिए मच्छरों का मारने वाला क्वॉइल लेकर पहुंची. यूपी पुलिस (UP Police) ने इसको लेकर बकायदा एक ट्वीट भी किया है जिस पर लोग अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पुलिस वाक्या शेयर करते हुए दावा किया कि हम माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान करते हैं.


दरअसल, चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में एक महिला ने बच्ची को जन्म दिया था लेकिन जच्चा और बच्चा दोनों ही मच्छर के आतंक से परेशान थे. नर्सिंग होम की ओऱ से मच्छर को मारने की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी जिसके बाद महिला के पति ने यूपी पुलिस से इस संबंध में मदद मांगी. महिला के पति ने ट्वीट कर मदद मांगी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मेरी पत्नी ने चंदौसी के हरि प्रकाश नर्सिंग होम में आज एक नन्हीं परी को जन्म दिया है. लेकिन मेरी पत्नी को काफी समस्या हो रही है और इसकी वजह यह है कि उसे बहुद दर्द हो रहा है और साथ ही उसे बहुत मच्छर काट रहे हैं. प्लीज मॉर्टिन क्वॉइल तुरंत उपलब्ध कराइए.' इस व्यक्ति ने संभल पुलिस और कॉल 112 के ट्विटर हैंडल को इसमें टैग किया था. इसके बाद संभल पुलिस की एक टीम इस नर्सिंग होम में पहुंची और महिला के पति को क्वॉइल पहुंचाया गया. 



पुलिस ने अनोखे कैप्शन के साथ शेयर किया वाक्या
क्वॉइल मिलने के बाद महिला के पति ने यूपी पुलिस और संभल पुलिस का आभार जताया है. वहीं, यूपी पुलिस ने इस पूरे वाक्ये को ट्विटर पर शेयर करते हुए अनोखा कैप्शन दिया है. यूपी पुलिस  ने लिखा, 'माफिया से लेकर मच्छर तक का निदान, नर्सिंग होम में अपने नवजात शिशु और प्रसूता पत्नी को मच्छरों से राहत देने के लिए एक व्यक्ति द्वारा ट्वीट कर मदद की अपील की गई. यूपी 112 पीआरवी 3955 ने त्वरित कार्रवाई कर नर्सिंग होम में मास्क्विटो  क्वॉइल पहुंचाया.'


ये भी पढ़ें -


UP Politics: भतीजे आकाश आनंद की शादी के बाद एक्शन में दिखेंगी मायावती, BSP का बड़ा प्लान तैयार