चंदौली में लड़कियों से छेड़खानी कर रील बनाते थे शोहदे, ट्विटर पर मिली शिकायत तो पुलिस ने चखाया मजा
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने लड़कियों से छेड़खानी कर रील बनाने वाले गिरोह के दो शोहदों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को ट्विटर पर पीड़िता ने शिकायत की थी जिसके बाद ये एक्शन लिया गया.
Chandauli News: चंदौली पुलिस ने रील बनाकर आतंक फैलाने वाले 2 युवकों गिरफ्तार किया है. इनके ऊपर लड़कियों से छेड़खानी का भी आरोप है. इन शोहदों का एक गैंग है, जो सड़क पर लड़कियों संग छेड़खानी करने के साथ हथियारों को दिखाकर लोगों को आतंकित करते थे. पुलिस ने ये कार्रवाई ट्विटर पर पीड़िता द्वारा की गई शिकायत के बाद की है.
पुलिस को ट्विटर पर मिली थी शिकायत
दरअसल कुछ दिनों पहले पीड़िता युवती ने ट्विटर पर यूपी पुलिस, चन्दौली पुलिस और सकलडीहा सीओ अनिरुद्ध सिंह को टैग करते हुए एक वीडियो संदेश पोस्ट करते हुए शिकायत की थी. जिसमें लिखा गया था कि क्या इन शोहदों पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है. जो आए दिन राह चलती लड़कियों पर कमेंट करते हैं और विरोध करने पर मारपीट भी करते है. इस पोस्ट में अनिल यादव, सुजित यादव और मोलू यादव का जिक्र किया गया था. यही नहीं पीड़िता ने ये भी कहा कि यदि इनपर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो हम कुछ कर लेंगे. जिसके बाद पुलिस ने भी सक्रियता बढ़ा दी.
पुलिस ने ऐसे चखाया मजा
सकलडीहा सीओ अनिरुध्द सिंह ने इस शिकायत को चैलेंज के तौर लिया. पहले तो ट्विटर पर ही शिकायतकर्ता को कहा कि थोड़ा इंतजार करें. फिर चन्दौली पुलिस की तरफ से इनपर कार्रवाई का वादा किया और लिखा कि जल्द ही इनका मीम बनाता हूँ. जिसके बाद कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को इस रील बनाकर आतंक फैलाने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया.
गैंग के दो आरोपियों को धर दबोचा
सीओ अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि ये कुछ लड़कों का गैंग है जो रील बनाते है और लोगों में आतंक फैलाने का काम करते है. साथ ही कॉलेज के आसपास लड़कियों संग छेड़खानी करते है. पुलिस को ट्विटर के जरिए इसकी शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप