नई दिल्ली, एबीपी गंगा। लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजों के एलान से पहले तीसरे मोर्चे की कवायद तेज होती दिख रही है। सभी समीकरण तलाशने में जुटे चंद्रबाबू नायडू लगातार नेताओं से मिल रहे हैं। नायडू इस सिलसिले में शनिवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। खबरों की मानें तो मायावती इसके लिए सोमवार को दिल्ली आ रही हैं। मायावती कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों से मुलाकात करेंगी।


सियासी गलियारों में मायावती की इस मुलाकात को लेकर तमाम कयास लगाये जा रहे हैं। लेकिन जिस तरह चंद्रबाबू नायडू पहले राहुल और फिर मायावती से मिले इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि उन्होंने तीसरे मोर्च में शामिल होने के लिए दोनों को मना लिया है।


तेजी से बढ़ी है नायडू की सक्रियता
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू नतीजों से पहले सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। नतीजों के बाद गठबंधन की स्थिति को लेकर उन्होंने रविवार को भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की। 24 घंटे के भीतर चंद्रबाबू नायडू ने राहुल, शरद पवार के अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव और बीएसपी सुप्रीमो मायावती से मुलाकात की थी।