Chandra Grahan 2023 Time in UP: अक्टूबर महीने के आखिर में साल 2023 का चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. ये साल का आखिरी चंद्रग्रहण होगा जो खंडग्रास रूप में भारत में दिखाई देगा. ये चंद्रग्रहण 28 और 29 अक्‍टूबर को शरद पूर्णिमा के दिन लगेगा. इस ग्रहण को यूपी समेत देश के कई हिस्सों में देखा जा सकेगा. हिन्दू धर्म की मान्यताओं के अनुसार ग्रहण का अशुभ माना जाता है. ऐसे में किसी भी शुभ कार्य को करने की मनाही होती है. 


शास्त्रों के अनुसार जहां चंद्र ग्रहण जहां दार्शनीय होता है वहां सूतक काल भी मान्य होता है. इस दौरान मंदिरों के कपाट बंद कर दिए कर दिए जाते हैं. इसके साथ ही कई तरह के नियम भी है जिनका पालन करना होता है. राजधानी लखनऊ, प्रयागराज, नोएडा और वाराणसी समेत कई जगहों पर ग्रहण दिखाई देगा. 


लखनऊ, वाराणसी, नोएडा में चंद्र ग्रहण का समय
यूपी में चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर 2023 को रात 01.06 बजे शुरू होगा और आधी रात 02.22 बजे तक चलेगा. मान्यताओं के अनुसार ग्रहण लगने से 9 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाता है. ऐसे में 28 अक्टूबर यानी शरद पूर्णिमा के दिन से ही इसका असर दिखना शुरू होगा. शरद पूर्णिमा के दिन दोपहर 2.52 से सूतक शुरू होगा जो ग्रहण खत्म होने के बाद ही समाप्त होगा. 


हिन्दू धर्म के मुताबिक सूतक काल में सभी धार्मिक कार्य, सामाजिक कार्य करने की मनाही होती है. इस दौरान कुछ भी खाने-पीने मंदिर छूने की मनाही होती है और चंद्रग्रहण को देखना भी अशुभ माना जाता है. खासतौर से गर्भवती स्त्रियों को चंद्र ग्रहण देखने की मनाही होती है और उन्हें कई नियमों का पालन करना होती है. नहीं तो इसका असर उनके होने वाले बच्चे पर हो सकता है. इस दौरान मंदिरों के कपाट भी बंद कर दिए जाते हैं. 


जानें- क्यों होता है चंद्रग्रहण?
धार्मिक मान्यताओं से अलग विज्ञान इसे सिर्फ भौगोलिक घटना के तौर पर देखता है. जब सूर्य, पृथ्वी और चंद्र एक सीधी लाइन में आ जाते हैं और चंद्र पर पृथ्वी की छाया पड़ने लगती है तो चंद्र ग्रहण होता है. आमतौर पर चंद्र ग्रहण पूर्णिमा के दिन ही लगता है. 


UP Politics: 2024 को लेकर निचले स्तर पर संगठन मजबूत करने में जुटी BJP, मंडल व बूथ अध्यक्षों में होगा बदलाव