Chandra Shekhar Aazad News: चुनावी मौसम में हर पार्टी अपनी ताकत दिखाने में जुटी है. इस बीच आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की एक रैली की तस्वीरें चर्चा में हैं. रैली दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुई. जिसमें पूरा स्टेडियम खचाखच भीड़ से भरा हुआ दिखाई दिया. जब चंद्रशेखर यहां पहुंचे तो उनका रॉक स्टार की तरह स्वागत हुआ. जिसके बाद उन्हें लेकर कयास लगने लगे हैं. माना जा रहा है कि यूपी उपचुनाव में भी इसका असर दिखाई दे सकता है.  


चंद्रशेखर आजाद ने जातिगत जनगणना और आरक्षण को लेकर दिल्ली में ये रैली बुलाई थी, जिसमें यूपी समेत दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. ये भीड़ चंद्रशेखर का हौसला बढ़ाने वाली थी. जब वो स्टेज पर पहुंचे तो शानदार स्वागत किया गया. दिल्ली में जुटी भीड़ से दूसरे सियासी दलों के भी कान खड़े हो गए हैं. वो भी ऐसे समय में जब यूपी की दस सीटों पर उपचुनाव और हरियाणा विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. 


आगामी चुनावों पर दिखे असर
चंद्रशेखर आजाद यूपी की नगीना सीट से सांसद हैं. उनकी आजाद समाज पार्टी ने हरियाणा में जेजेपी के साथ गठबंधन किया है. वहीं यूपी की भी सभी दस सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. लेकिन, इन चुनाव से पहले ये विशाल रैली बुलाकर चंद्रशेखर ने अगले साल दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी ट्रेलर दिखा दिया है. जाहिर है कि इसका असर आगामी चुनावों में देखने को मिल सकता है. 


चंद्रशेखर आजाद ने ये रैली आरक्षण के वर्गीकरण पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में बुलाई थी. इस दौरान वो जमकर 10% EWS कोटे पर भी बरसे और इसे आरक्षण पर सबसे बड़ा हमला बताया. उन्होंने कहा कि अगर उस वक़्त हम सड़क पर निकल गए होते तो किसी में इतनी हिम्मत नहीं थी कि वो दोबारा आरक्षण पर हमले के बारे में सोच भी पाता. 


इस दिनों देश की सियासत में आरक्षण का संविधान का मुद्दा सबसे ज़्यादा छाया हुआ है. चंद्रशेखर आजाद भी इसे भली भांति समझते हैं इसलिए अब वो इस मुद्दे पर अपनी ताकत दिखाकर लोगों को साथ जोड़ने में जुटे हैं.


लखनऊ अवैध धर्मांतरण मामले में 14 दोषी, मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत 10 दोषियों को उम्रकैद की सजा