जयंती पर याद किये गए चंद्रशेखर आजाद, शहादत स्थल पुलिस के जवानों ने दिया 'गार्ड आफ ऑनर'
चंद्रशेखर आजाद की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। जन्मदिन पर पुलिस बैंड ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आजाद की कुर्बानियों को याद किया।
प्रयागराज, एबीपी गंगा। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद का एक सौ तेरहवां जन्मदिन आज प्रयागराज में उनके शहादत स्थल पर भी श्रद्धापूर्वक मनाया जा रहा है। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया और हवाई फायरिंग कर अनूठे अंदाज में अपनी श्रद्धांजलि दी।
आजाद के जन्मदिन पर उनके शहादत स्थल पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने आजाद की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। जन्मदिन पर पुलिस बैंड ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आजाद की कुर्बानियों को याद किया।
कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आजाद के जन्मदिन पर उनकी शहादत स्थल पर जिला प्रशासन और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा साझा तौर पर आयोजित कार्यक्रम में हाईकोर्ट के जज जस्टिस अशोक गुप्ता समेत तमाम दूसरे लोगों ने भी हिस्सा लिया। इसके साथ ही एडीजी जोन एस एन साबत भी खास तौर पर मौजूद रहे। खास मेहमानों ने इस मौके पर आजाद पार्क में वृक्षारोपण भी किया।
आजाद की जयंती पर तमाम स्कूलों के बच्चे भी उनकी शहादत स्थल पर इकट्ठे हुए और उन्होंने अमर शहीद को नमन करते हुए देश के प्रति समर्पित रहने का संकल्प लिया। इस मौके पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए।