Meerut News: मेरठ में भारी बारिश के बीच में आजाद समाज पार्टी की रैली को पार्टी के संस्थापक चंद्र शेखर आजाद ने संबोधित किया. रैली में हजारों की भीड़ मौजूद थी बारिश हो रही थी, लेकिन लोग चंद्रशेखर को सुनने के लिए बारिश के बीच में भी पंडाल में डटे हुए थे. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि, मेरठ एक क्रांति धरा है और यहां से बहुजन समाज को सत्ता में लाने का संकल्प लिया है. उत्तर प्रदेश परिवर्तन मांग रहा है और हम परिवर्तन करेंगे. आजाद समाज पार्टी प्रदेश सरकार एक विकल्प है और आजाद समाज पार्टी को ज्यादा दिन तक अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है.
आजाद समाज पार्टी ही विकल्प
प्रदेश में जारी गुंडाराज को खत्म करने के लिए आजाद समाज पार्टी ही एक विकल्प है. गठबंधन के बारे में पूछने पर चंद्रशेखर ने कहा कि, जैसे ही चुनावों की घोषणा होती है, वह अपने गठबंधन की रणनीति को भी बताएंगे. चंद्रशेखर ने कहा कि, जिस आंदोलन में कोई अपनी जान की भी परवाह ना करें उस आंदोलन को सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. चंद्रशेखर आजाद ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा. जम्मू कश्मीर में लगातार हो रही आतंकी घटनाओं के लिए उन्होंने केंद्र सरकार की विफलता बताया.
बारिश के बीच कार्यकर्ताओं में दिखा जोश
चंद्रशेखर आज मेरठ में हापुर रोड पर एक कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. सुबह से ही मौसम खराब चल रहा था रुक-रुक कर बारिश हो रही थी, लेकिन इस सबके बीच चंद्रशेखर आजाद को सुनने के लिए वहां हजारों लोगों की भीड़ पहुंची और उस दिन को संबोधित करने के लिए चंद्रशेखर भी पहुंचे. एक बार तो यह आलम बन गया कि ऊपर से बारिश हो रही थी वह नीचे कार्यकर्ता जोश में नारेबाजी कर रहे थे. आजाद समाज पार्टी की रैली को पश्चिम उत्तर प्रदेश में चंद्रशेखर की राजनीति का चुनावी शुरुआत माना जा रहा है, माना जा रहा है कि इस तरह की रैलियां करके चंद्रशेखर आजाद छोटी पार्टियों को एकत्र करके कोई नया गुल भी खिला सकते हैं.
ये भी पढ़ें.