रूड़की: आजाद समाज पार्टी (AAZAD SAMAJ PARTY) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने उत्तराखंड (Uttarakhand)की बीजेपी (BJP) सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है.चंद्रशेखर ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार ने इस चुनाव में मत पेटियों पर डकैती डाली है. उनका कहना था कि प्रत्याशियों को डरा धमका कर चुनाव जीता गया. उन्होंने आरोप लगाया कि जीते हुए प्रत्याशी को जबरन हरा दिया गया.आजाद समाज पार्टी के प्रमुख ने 21 अक्तूबर को हरिद्वार में इसके विरोध में धरना देने की घोषणा की है. 


चंद्रशेखर आजाद ने क्या आरोप लगाए 


आजाद ने बुधवार को रूड़की में एक पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि बीजेपी ने जानबूझकर उनके प्रत्याशियों को धांधली कराकर हराया है.उन्होंने कहा कि यह बीजेपी की बौखलाहट को दर्शाता है.उन्होंने आरोप लगाया कि पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग ने सरकार के इशारे पर काम किया.उनका कहना था कि टिकोला कला, सलेमपुर प्रथम, मुंडलाना, सिरचन्दी समेत अन्य सीटों पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी जीत रहे थे,लेकिन उनको हरा दिया गया.


चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मंगलौर गुड़ मंडी में जब आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्त्ताओं ने इसका विरोध किया तो उनके ऊपर लाठीचार्ज किया गया.इसमें उनके कई कार्यकर्ता घायल हो गए. उन्होंने कहा कि माहौल खराब करने के लिए वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पथराव किया और आरोप आसपा कार्यकर्त्ताओं पर लगा दिया. उन्होंने कहा कि उन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया जो मौके पर मौजूद भी नहीं थे.बेकसूर लोगों के वाहनों को तोड़ दिया गया.संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया.


कहां धरना देगी आजाद समाज पार्टी


चंद्रशेखर आजाद ने चेतावनी देते हुई कहा कि मतगणना के दिन मंगलौर में आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ में लाठीचार्ज किया गया और उन पर संगीन धाराओं मुकदमा दर्ज किया गया.उनका कहना था कि पुलिस ने यह करके गलत किया है.उन्होंने बताया कि इसके विरोध में 21 अक्तूबर को हरिद्वार में जिला अधिकारी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि वहां उनकी पार्टी के कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देंगे.


ये भी पढ़ें


UP Politics: ब्रजेश पाठक ने ओम प्रकाश राजभर को बताया स्थायी मित्र, 2024 में गठबंधन के सवाल पर इस अंदाज में दिया जवाब


Watch: तेंदुए के शावक को दूध पिलाते दिखे सीएम योगी आदित्यनाथ, वीडियो की हर तरफ हो रही चर्चा