Chandrashekhar Azad on BR Ambedkar Remark: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा डॉ भीम राव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर देश की राजनीति में बवाल मचा हुआ. इस मामले को लेकर कई राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. इसी बीच अब नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इतना तक कह दिया कि इस अपमान का बदला जरूर लेंगे मेरी बात को याद रखना.


नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इस मामले को लेकर एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"गृह मंत्री अमित शाह का बयान परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के ऐतिहासिक योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्ष का अपमान है. परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी नाम लेना कोई "फ़ैशन" नहीं, बल्कि समानता, स्वतंत्रता और सामाजिक परिवर्तन की उस क्रांति का प्रतीक है, जिसने करोड़ों दबे-कुचले लोगों को न्याय और अधिकार दिलाए."


आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष ने आगे लिखा-"अंबेडकर को भगवान के नाम से तुलना करना उनकी विचारधारा की गहराई और संविधान निर्माण में उनके योगदान को कमतर आंकने का प्रयास है. यह न केवल असंवेदनशीलता, बल्कि सामाजिक एकता और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति अनादर का परिचायक है. ये अक्षम्य है, भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी को मानने वाले इस अपमान का बदला जरूर लेंगे मेरी बात को याद रखना."


अमित शाह ने इस पूरे विवाद पर दी सफाई


वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने इस पूरे विवाद पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सफाई दी है. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह से तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया, उसकी मैं निंदा करता हूं. कांग्रेस पार्टी संविधान विरोधी पार्टी है, कांग्रेस पार्टी ने हमेशा न्याय पालिका का अपमान किया, देश में आपातकाल लगाया.


कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान एक कार्यकर्ता की मौत, अस्पताल पहुंचे अजय राय और स्वास्थ मंत्री ब्रजेश पाठक