UP Paper Leak Case: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी (RO-ARO)प्रारंभिक परीक्षा-2023 के पेपर लीक मामले में बीजेपी सरकार पर विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पेपर लीक का मुद्दा उठाकर यूपी की सियासत को गर्म कर दिया था. अब भीम आर्मी प्रमुख (Bhim Army) चंद्रशेखर आजाद (Chandrashekhar Azad) ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. प्रतिभागी छात्र फरवरी में हुई परीक्षा निरस्त कर दोबारा से लेने की मांग कर रही हैं. समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने कमेटी गठित कर दी है.
उत्तर प्रदेश में परीक्षा का पेपर लीक!
अभ्यर्थियों से पेपर के स्क्रीनशॉप मांगे गए हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि चुनाव से पूर्व किसी बड़ी भर्ती की घोषणा और फिर कई कारणों से भर्ती का अटक जाना, बीजेपी की सरकारों का युवाओं को भरमाने का प्रयास होता है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा का भी पेपर लीक होने का दावा किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की दोनों परीक्षाएं 'संदेह' के घेरे में हैं. चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि एक बार फिर लोकसभा चुनाव से पूर्व सबसे बड़ी भर्ती बताकर प्रचारित किया गया, उसी पुलिस भर्ती का पेपर लीक हो गया!
राहुल के बाद बोले चंद्रशेखर आजाद
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा प्रतिभागी छात्रों ने आवेदन किए थे. दोनों परीक्षाओं को मिलाकर 50 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों का भविष्य दांव पर है. चंद्रशेखर आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार एक पेपर की सुरक्षा नहीं कर पा रही वह प्रदेश की समस्त जनता की सुरक्षा कैसे कर पाएगी. पेपर लीक होना युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर एक बड़ा सवाल है.