Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले की समाजवादी पार्टी (SP) ने निंदा की है. शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधी दोनों के निशाने पर है. बता दें कि सहारनपुर (Saharanpur) के देवबंद (Deoband) में बुधवार को चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी. कार सवार बदमाशों की गोलीबारी में चंद्रशेखर आजाद घायल हो गए.


विपक्ष सत्ता पक्ष के साथ अपराधियों की जद में- शिवपाल


चंद्रशेखर आजाद पर हमला निजी कार्यक्रम से लौटने के दौरान हुआ. कमर में गोली लगने के बाद चंद्रशेखर आजाद को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चंद्रशेखर आजाद पर हुए जानलेवा हमले के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत गर्मा गई है. सपा ने हमले को कानून व्यवस्था के लिए एक अलार्म बताया है. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अराजक तत्व सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं. यूपी में विपक्ष अब सत्ता पक्ष के साथ अपराधियों की जद में आ गया है. उन्होंने सरकार से जागने की अपील की.


चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमले की सपा ने की निंदा


हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे. फायरिंग में चंद्रशेखर आजाद की कार के शीशे फूट गए. एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी. एक गोली चंद्रशेखर आजाद के पास से निकल गई. आजाद समाज पार्टी के नेता को इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. हमले के बाद आजाद समाज पार्टी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है. पार्टी ने कहा कि भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और चंद्रशेखर आजाद की सुरक्षा की मांग की गई है.


UP News: अखिलेश यादव बोले- 'BJP ने कुछ नहीं किया काम, जनता को दे रही धोखा', बताया सपा का संकल्प