(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Chandrashekhar Azad Attack: जानलेवा हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद की आई पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?
Chandrashekhar Azad Attacked: चंद्रशेखर आजाद ने अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में सवार थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है.
Chandrashekhar Azad News: उत्तर प्रदेश (UP) के सहारनपुर (Saharanpur) में आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले को लेकर उनका बयान भी सामने आ गया है. चंद्रशेखर आजाद ने बताया है कि किस तरह उनपर हमला किया गया. आजाद ने कहा कि हादसे के वक्त उनकी गाड़ी अकेली थी. हमारे साथ के लोग हादसे के वक्त आस-पास थे. हादसे से में काफी डर गया था. मैंने स्थानीय पुलिस प्रशासन से सहायता के लिए मदद भी मांगी थी.
चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, "मुझे याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उनकी पहचान की है. उनकी गाड़ी आगे सहारनपुर की तरफ भागी. हमने यू-टर्न ले लिया. हमारी गाड़ी अकेली ही थी, घटना के समय मेरे छोटे भाई सहित हम पांच लोग कार में सवार थे. हमारे साथी डॉक्टर को भी शायद गोली लगी है." सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलाई, जिससे इस घटना में वह मामूली रूप से घायल हो गए.
चंद्रशेखर आजाद पर हमले को लेकर पुलिस ने क्या कहा?
नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया कि चंद्रशेखर आजाद देवबंद में अपने एक समर्थक के घर तेरहवीं में शामिल होने गए थे. उन्होंने बताया कि हमला तब हुआ जब वह वहां से वापस लौट रहे थे. मांगलिक ने बताया, ‘‘हमलावर एक कार में थे और उन्होंने आजाद की एसयूवी पर गोलियां चला दीं. एक गोली आजाद के पेट को छू कर निकल गई है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार हमले के बाद हमलावर मौके से भाग गए, पुलिस मामले की जांच कर रही है."
कौन हैं चंद्रशेखर आजाद?
बता दें कि चंद्रशेखर आजाद का जन्म यूपी के सहारनपुर में 6 नवंबर 1986 को हुआ था. वे पेशे से वकील हैं. उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से की और लखनऊ विश्वविद्यालय से वकालत की डिग्री हासिल की. चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी बनाने से पहले भीम आर्मी का गठन किया था.