पुण्यतिथि पर चंद्रशेखर आजाद को दिया गया 'गार्ड आफ ऑनर', शहादत स्थल पर कुछ यूं किए गए याद
पुण्यतिथि पर महान क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद को पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उनकी शहादत स्थल पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रयागराज, मोहम्मद मोईन। महान क्रांतिकाशी चंद्रशेखर आजाद की आज पुण्यतिथि है। आज ही के दिन साल 1931 में वो शहीद हो गए थे। उनकी शहादत के दिन आज संगम नगरी प्रयागराज में उनके शहादत स्थल पर भी श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस मौके पर पुलिस के जवानों ने उन्हें गार्ड आफ ऑनर दिया और हवाई फायरिंग कर अनूठे अंदाज़ में उन्हें श्रद्धांजलि दी।
आज़ाद की पुण्य तिथि पर उनके शहादत स्थल पर देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किये गए। इस मौके पर मौजूद लोगों ने आज़ाद की कुर्बानियों को याद करते हुए उनके बताए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया। पुण्यतिथि पर पुलिस बैंड ने भी विशेष कार्यक्रम आयोजित कर आज़ाद की कुर्बानियों को याद किया।
27 फरवरी को चंद्रशेखर आज़ाद की 89वीं पुण्य तिथि है। 89 साल पहले 27 फरवरी 1931 को प्रयागराज के अल्फ्रेड पार्क में अंग्रेजों के साथ हुई मुठभेड़ में चारों तरफ से घिरने के बाद उन्होंने खुद को गोली मारकर देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। आज़ाद के शहादत दिवस पर प्रयागराज में हर साल उनके शहादत स्थल पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाती है। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन और स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा साझा तौर पर आयोजित किया जाता है। आज की श्रद्धांजलि सभा में फूलपुर की बीजेपी सांसद केशरी देवी पटेल और प्रयागराज रेज के आईजी केपी सिंह भी ख़ास तौर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
पीलीभीत: सिख कैदियों की हत्या के मामले में प्रमुख सचिव गृह हाईकोर्ट में तलब, 2006 में मुलायम सरकार ने वापस लिया था केस दिल्ली में हुई हिंसा के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने किया प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग