Muzaffarnagar News Today: मुजफ्फरनगर जिले में खतौली कोतवाली क्षेत्र के पलड़ी गांव में 6 दिन पहले एक दलित युवकी पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी. पीड़ित की पहचान सन्नी कुमार के रुप में हुई थी. घटना के समय मृतक अपने चचेरे भाई शीलू की बाइक से बाल कटवाकर लौट रहा था.
गांव के दबंग प्रधान रमेश के पुत्र अंकुर पर सन्नी कुमार की हत्या के आरोप लग रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर प्रधान रमेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन अब तक पुलिस प्रधान का हत्यारोपी बेटा अंकुर और उसके साथियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है. जिसको लेकर अब इस मामले में सियासत तेज हो गई है.
इसी क्रम में सोमवार (6 जनवरी) को कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार पीड़ित परिवार से मिलने पलड़ी गांव पहुंचे थे, जबकि मंगलवार (7 जनवरी) को मृतक युवक सन्नी कुमार की शोकसभा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की.
पुलिस प्रशासन को दी चेतावनी
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "यहां के लोगों ने पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये का मुआवजा और परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग है." उन्होंन कहा, "आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रशासन ने 10 दिन का समय मांगा है. इसलिए 10 दिन के अंदर अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो 11वें दिन मुझे अपने लोगों की आवाज उठाने के लिए आंदोलन करना पड़ेगा."
इस मौके पर नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने बिहार में छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर वहां की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के आदेश पर की गई पुलिस की यह कार्रवाई शर्मनाक है. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि उन्होंने देश और प्रदेश के भविष्य पर लाठी चलाने का काम किया है.
परिजनों के लिए मुआवजे की मांग
मुजफ्फरनगर में चंद्रशेखर आजाद ने मृतक युवक सन्नी कुमार के परिवार से मुलाकात के बाद कहा कि वह हमेशा न्याय की लड़ाई में पीड़ित परिवार के साथ खड़े रहेंगे. उन्होंने अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि परिवार को कम से कम एक करोड़ का मुआवजा और एक सरकारी नौकरी दी जाए, जिससे वे अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने लापरवाह अधिकारियों की आलोचना करते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली ने पुलिस की छवि को खराब किया है और जनता के विश्वास को कमजोर किया है. उन्होंने कहा कि अगर 10 दिन के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो वह आंदोलन करेंगे.
'पुलिस कार्रवाई करने में बेबस'
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सरकार और पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि कानून व्यवस्था पर बड़ी-बड़ी बातें करने वाली सरकार की नाकामी से एक 21 साल के युवक की हत्या हो गई और पुलिस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने में बेबस दिख रही है. उन्होंने कहा कि वह इस मामले को आसानी से नहीं छोड़ेंगे और इसे संसद में उठाएंगे. सरकार को इसका जवाब देना होगा.
ये भी पढ़ें: मंत्री राजनाथ सिंह बोले- 'राजनीति में नेताओं की करनी और कथनी में अंतर आ गया, जनता का भरोसा कम'