Ghaziabad Crime News: उत्तर प्रदेश स्थित गाजियाबाद में बाइक सवार बदमाशों ने रेलवे फाटक पास दो युवकों पर गोली चला दी. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा घायल है. जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. इस घटना के बाद भीम आर्मी चीफ और नगीना से लोकसभा सांसद चंद्रशेखर आजाद ने प्रशासन के खिलाफ कई सवाल उठाए है. चंद्रशेखर आजाद ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट कर एक पोस्ट किया है. वहीं सीएम योगी से पीड़ित के परिजनों को मुआवजा देने की भी बात कही है.चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र में रेलवे फाटक पर सरे राह दो दलितों को गोली मार दी गई. घटना में एक की मौत और दूसरे की हालात गंभीर है. घटना बेहद पीड़ादायक और दंडनीय है.


उन्होंने यह भी कहा कि  योगी आदित्यनाथ जी आपके राज में उत्तर प्रदेश, जंगलराज का पर्याय बन गया जो ज्यादा शक्तिशाली है या जिसके हाथ में हथियार है वो कभी भी उसका इस्तेमाल कर कमजोर की जान ले रहा हैं. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मैं खुद जाकर धरने पर बैठूंगा. मैं योगी आदित्यनाथ जी से हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तारी कर सख़्त कार्रवाई करने और मृतक के परिजन को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद करे. वहीं  जिसकी हालत गंभीर है, उसके बेहतर इलाज की व्यवस्था व 5 लाख रुपये की आर्थिक मदद की मांग करता हूं.



पुरानी रंजिश के चलते हुई हत्या 
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इस वारदात को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है. एक साल पहले मृतक और बदमाशों के बीच विवाद हो गया था. उसी विवाद के बाद से  वारदात की बातें सामने आ रही थी. इस मामले को लेकर डीसीपी रूरल विवेक चंद्र यादव ने बताया कि चार बदमाशों द्वारा दो युवकों को गोली मार दी गई. जिसमें एक की मौके से मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर है. जिसका इलाज जारी है. वहीं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर दी गई है.


ये भी पढ़ें: ब्रजेश और केशव से मिले झटकों के बीच आज दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, पीएम मोदी से होगी मुलाकात!