Chandrashekhar Azad Attack: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद पर गोली चला दी, जिससे वह घायल हो गये. पुलिस अधिकारी यह जानकारी दी. अब उनके स्वास्थ्य को लेकर सहारनपुर के सीएमएस डॉ. रतन पाल सिंह ने अपडेट दिया है.
डॉ. रतन पाल सिंह ने कहा, "चंद्र शेखर आज़ाद बिल्कुल ठीक हैं. हमने उन्हें आईसीयू में भर्ती किया है. हमने डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड कर लिया है. पेट के अंदर न कोई गोली है और न ही छर्रे है. हमने डॉक्टरों का पैनल बना दिया है, हम इसको लगातार देख रहे हैं. वो पूरी तरह स्वस्थ हैं, घबराने की कोई बात नहीं है. उनके स्वास्थ्य में कोई भी गिरावट नहीं है."
डॉक्टर ने कहा, "हम लगातार ये अपील कर रहे हैं कि जो भी मिलने वाले लोग आ रहे हैं वो कम से कम आएं. ताकी उनको आराम मिले. उनपर चली गोली छूकर निकल गई है. हम लगाता उनको वॉच कर रहे हैं. ऐसा नहीं लगता है कि उनको कहीं भी रेफर करना पड़ेगा."
क्या बोली पुलिस?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि बुधवार शाम सवा पांच बजे थाना देवबंद पुलिस को चंद्रशेखर आजाद पर गोली चलने की सूचना मिली जिससे पुलिस के आला अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायल को तुरन्त ही अस्पताल ले गये. टाडा के अनुसार गोली आजाद के पेट से छूकर निकली है और अब उनके द्वारा बताये गये घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है.
उन्होंने बताया कि आजाद की स्थिति खतरे से बाहर है और स्थिति बिल्कुल सामान्य है. नगर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यू मांगलिक ने बताया, ‘‘आजाद बुधवार को देवबंद में अपनी पार्टी के किसी कार्यकर्ता के घर से छुटमलपुर लौट रहे थे. जब उनकी गाड़ी देवबंद क्षेत्र में थी, तभी हरियाणा नम्बर की एक कार में सवार होकर आए हमलावरों ने चंद्रशेखर पर चार राउंड गोली चलायी, जिससे एक गोली उनके पेट को छूती हुई निकल गई. इस गोलीबारी में कार के शीशे भी टूट गये.’’