Chandra Shekhar News: देश की संसद में अब मॉब लिंचिंग पर कानून बनाने का मुद्दा उठेगा.आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद देश की संसद में कानून बनाने के लिए मुद्दा उठाएंगे.इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी भी कर ली है. देश में बढ़ती घटनाएं चिंता बढ़ा रही हैं. मॉब लिंचिंग की दो घटनाएं इस समय सुर्खियों में हैं. एबीपी लाइव से बातचीत में चंद्रशेखर आजाद ने कई बड़ी बातें कहीं है.


सांसद चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि सख्त कानून नहीं होने की वजह से ही मॉब लिंचिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. यदि सख्त कानून होता तो इस तरह की घटनाएं ना होती. ये किसने भीड़ को अधिकार दे दिया कि किसी को पकड़ो और पीट पीटकर मार डालो. मॉब लिंचिंग करने वालों में कोई खौफ ही नजर नहीं आता. बस समूह में आना, घेरना और पीट पीट कर मार डालना. ये कौन सा इंसाफ है. एक के बाद एक घटना हो रही हैं और भीड़ के हाथों लोगों को मारने की प्रवृत्ति बढ़ रही है.


अलीगढ़ और छत्तीसगढ़ की मॉब लिंचिंग का किया जिक्र
मॉब लिंचिंग की दो घटनाओं का सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जिक्र किया. इन दोनों घटनाओं को लेकर वो बेहद गुस्से में दिखे. उन्होंने कहा कि अलीगढ़ की घटना को देख लीजिए. मोहम्मद फरीद उर्फ औरंगजेब को भीड़ ने कैसे घेरकर पीटा और मार डाला. सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रही है.औरंगजेब को जानवरों की तरफ पीट पीटकर मार डाला गया. कहां का इंसाफ है ये, यूपी में कानून का कोई खौफ ही नहीं दिखता. छत्तीसगढ़ के रायपुर की घटना देख लीजिए, सहारनपुर के तीन लोगों को 7 जून को पशु ले जाते समय भीड़ ने घेर लिया. तीनों को पीट पीटकर मार डाला गया. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी और तीसरे ने 18 जून को दम तोड़ा था. 


'देश में भीड़ राज और गुंडाराज नहीं चलेगा'
सांसद चंद्रशेखर आजाद मॉब लिंचिंग की घटनाओं को लेकर बेहद गुस्से में हैं.उनका कहना है कि देश में भीड़राज और गुंडाराज नहीं चलेगा, बाबा साहब का संविधान चलता हैं यहां, सड़कों पर लोगों को खुलेआम मारा जा रहा है...हुक्मरान देखकर भी आंखे बंद करके बैठे हैं. अब ऐसे नहीं चलेगा, सिस्टम बदलना पड़ेगा. मैं मॉब लिंचिंग का मामला संसद में उठाऊंगा और सख्त कानून बनाने की मांग करूंगा.वक्त आ गया है कि देश को मॉब लिंचिंग पर सख्त कानून की जरूरत है.


ये भी पढ़ें: UP News: लोहिया विवि शुरू करेगा LLB का 3 वर्षीय पाठ्यक्रम, 13 जुलाई को यहां मनाया जाएगा दीक्षांत समारोह