Milkipur By Poll 2025: उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या (Ayodhya News) में मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. आजाद समाज पार्टी ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के बागी संतोष कुमार उर्फ सूरज चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. यह घोषणा आजाद समाज पार्टी (कां Azad Samaj Party- Kanshiram) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ ने की.


पार्टी द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया- मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र सम्मानित साथियों उत्तर प्रदेश में मिल्कीपुर विधानसभा जनपद अयोध्या में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सन्तोष कुमार (सूरज चौधरी) पुत्र साहब प्रसाद, पहाड़गंज जनपद फैजाबाद को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. अतः पार्टी के स्थानीय स्तर के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों से अपील है कि पार्टी प्रत्याशी को तन-मन-धन का सहयोग करते हुए चुनाव लड़ायें.


बसपा नहीं उतारेगी उम्मीदवार
उधर, भारतीय जनता पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने की घोषणा की थी. कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है.


बहुजन समाज पार्टी ने इस उपचुनाव में न उतरने का ऐलान किया है. यह सीट साल 2024 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में मिल्कीपुर सीट से विधायक रहे अवधेश प्रसाद फैजाबाद सीट से सांसद चुने गए. इसके बाद यह सीट खाली हो गई.  नवंबर 2024 में उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव में भाजपा और उसकी सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल ने सात सीटें जीती थीं, जबकि सपा को केवल दो सीटें मिली थीं


इस सीट पर बीजेपी और सपा के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बसपा का मतदाता किस ओर रुख करता है. 


महाकुंभ में जाएंगी मायावती? बसपा चीफ ने दिया बड़ा बयान, मिले ये संकेत