अलीगढ़ में चंद्रशेखर आजाद के कार्यकर्ताओं का जबरदस्त प्रदर्शन, काफिले पर हमले के बाद है नाराजगी
Aazad Samaj Party: मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले के ऊपर हुए हमले को लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलीगढ़ एसडीएम को राष्ट्रपति के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा है.

Aligarh News: बीते दिनों मथुरा में आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के काफिले के ऊपर हुए हमले में कई लोग चोटिल हो गए थे. साथ ही चंद्रशेखर आजाद की गाड़ी छतिग्रस्त हो गई, इसके बाद अब मामला गर्माता हुआ नजर आ रहा है. आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी के द्वारा अलीगढ़ के अंबेडकर पार्क में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है. आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के ऊपर हुए हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं.
उनके द्वारा कहा गया कि, जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष को लगातार निशाना बनाया जा रहा है और साथ ही बहुजन समाज के लोगों के ऊपर अत्याचार किया जा रहा है, इसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आजाद समाज पार्टी के दर्जनों नेताओं का कहना है अगर यह अत्याचार बंद नहीं हुआ तो उनके द्वारा बड़ा विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ाई जाए
उन्होंने कहा कि, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद की सिक्योरिटी में इजाफा किया जाए, आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन कुमार का कहना है कि जिस तरह से आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर और बहुजन समाज के लोगों पर हमला हुआ है, इस हमले को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
मौजूदा सरकार के द्वारा लगातार दबे पिछड़े लोगों को और भी ज्यादा दबाने का काम किया जा रहा है. मथुरा में कई परिवारों को प्रताड़ित किया गया है. सवर्ण समाज के लोगों के द्वारा उनको परेशान करने के बाद कुछ परिवार को गोली मार दी गई. यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
10 मार्च को विधानसभा का घेराव किया जाएगा
आजाद समाज पार्टी के द्वारा आज विरोध प्रदर्शन किया गया है. आगामी 10 मार्च को आजाद समाज पार्टी के बैनर तले विधानसभा का घेराव किया जाएगा. जिसकी जिम्मेदार मौजूदा सरकार की होगी. पूरे मामले को लेकर आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष गुफरान नूर के द्वारा जानकारी देते बताया गया जिस तरह से मुस्लिम दलित अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न मौजूदा सरकार में किया जा रहा है, ऐसा कभी नहीं हुआ.
मौजूदा सरकार के द्वारा सरकार सबका साथ सबका विकास की बातें करती है, लेकिन मौजूदा हालात में ऐसा कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. यही कारण है कि आजाद समाज पार्टी के द्वारा लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. आगामी समय में एक बड़ा विरोध प्रदर्शन उनके द्वारा किया जाएगा.
पार्टी ने एसडीएम को सौंपा राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन
फिलहाल एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी अलीगढ़ के माध्यम से सौंपा गया है. उसमें उनके द्वारा मांग की गई है कि आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सिक्योरिटी बढ़ाई जाए. उनके ऊपर हमला करने वाले लोगों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए. मथुरा में बहुजन समाज व अन्य समाज के लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है उनके आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए.
पूरे मामले पर एसडीएम सुधीर कुमार सोनी के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि आजाद समाज पार्टी के लोगों के द्वारा एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम सौंपा गया है. जिसमें उनके द्वारा चंद्रशेखर आजाद के ऊपर हुए हमले की निंदा की है. जिसको उचित माध्यम से आगे भेज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- मथुरा-वृंदावन की होली में मुस्लिमों की एंट्री हो बैन, CM योगी को लिखा खून से पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
