Chandrashekhar Azad visit Hamirpur: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र में बीते दिन दिनदहाड़े एक किसान की डंडों से पीट-पीटकर हत्या की गई थी. मंगलवार (26 अगस्त) को आजाद समाज पार्टी के चीफ और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद हमीरपुर पहुंचे. यहां उन्होंने मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात की और हौसला बढ़ाया. इस दौरान उन्होंने यूपी के कानून व्यवस्था को लेकर कई सवाल भी खड़े किए. 


मृतक किसान के परिजनों से मुलाकात के बाद आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, 'एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. छोटे लाल प्रजापति आज हमारे बीच नहीं हैं और उत्तर प्रदेश सरकार तो कहती है कि कोई भय और डर नहीं है, लेकिन यह सच नहीं है. डल भी है, भय भी है और लोगों की जान भी जा रही है.'


सांसद ने कहा कि हत्या करने वाले लोग, यहां तो अच्छा है कि तत्काल कुछ लोगों पर कार्रवाई हुई कुछ लोगों पर बाकी है, लेकिन सवाल ये है कि जिनके घर से कमाने वाला कोई न हो उनके घर का क्या होगा. तो ये घटना बहुत ही दर्दनाक है. मैं छोटे लाल प्रजापति को और उनके परिवार के लोगों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त प्रस्तुत करता हूं. उनके परिवार को विश्वास दिलाता हूं कि उनके परिवार पर अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. मैं यहां के अधिकारियों से बात किया हूं.'


नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने आगे कहा, ' मैंने मांग की है कि मृतक किसान के परिवार के लिए सरकार जमीन की व्यवस्था कराए और उनके परिवार में एक नौकरी की व्यवस्था कराए, जिससे वह परिवार आगे बढ़ सके. उन्होंने आगे कहा कि हम यहां कानून व्यवस्था की खामियों को गिनवाने के लिए ही खड़े हैं.'


दिनदहाड़े किसान की पीटकर की गई थी हत्या 
हमीरपुर में आज से 14 दिन पहले एक किसान की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में सपा नेताओं ने 50 लाख के मुआवजे सहित परिवार की सुरक्षा की मांग की है. तो वहीं आज आजाद समाज पार्टी के मुखिया सांसद चंद्रशेखर आजाद हमीरपुर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की. बता दें कि हमीरपुर के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव के रहने वाले छोटेलाल प्रजापति (40) की गांव के कुछ लोगों ने डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. 


ये भी पढ़ें: मायावती ने राजनीति से संन्यास लेने के दावों का खंडन, आकाश आनंद बोले- बहन जी ने मुझे...