Kolkata Rape Murder Case News: पश्चिम बंगाल के कोलकाता में महिला डॉक्टर से रेप और बेरहमी से हुई हत्या के मामले पर भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कड़ा बयान दिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस घटना से निराश और भयभीत हैं. वहीं अब राष्ट्रपति के कोलकाता रेप-मर्डर वाले बयान पर  नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की भी प्रतिक्रिया सामने आई है.


नगीना सांसद और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-"महिला सुरक्षा: बस!बहुत हो चुका शीर्षक वाले लेख में महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी ने महिला सुरक्षा पर बात करते हुए "निराश और भयभीत" होने का जिक्र किया. महिला सुरक्षा पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया का लेख देश में महिला सुरक्षा की भयवाह स्थिति को बता रहा है कि महिला सुरक्षा पर महामहिम राष्ट्रपति जो को स्वत: संज्ञान लेते हुए अपनी चिन्ता व्यक्त करनी पड़ रही है.







चंद्रशेखर आजाद ने आगे लिखा-"हम सभी को महिला सुरक्षा के मुद्दे को गंभीरता से लेकर सामूहिक स्तर पर प्रयास करने की आवश्यकता है. परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ० भीमराव अंबेडकर जी ने कहा है कि "किसी समाज की प्रगति मैं उस समाज में महिलाओं की प्रगति से आंकता हूं. आज देश में महिला अपराधों के मामले में एनसीआरबी की वार्षिक (2022)रिपोर्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत में हर घंटे लगभग महिला अपराधों के 51 मामले दर्ज हो रहे. राज्यों के अनुसार सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में दर्ज हुए. गंभीर बात तो ये है कि इनमें लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गत दिनों की घटनाओं पर नजर डालें तो अखबार इन मामलों से भरे पड़े हैं. अयोध्या, आगरा में तो एक दिन छोड़कर अगले दिन महिलाओं के विरूद्ध अपराध के मामले आ रहे हैं और लगभग हर जिले की ये ही हालात है. मन दुखी और क्रोधित हैं."


भीम आर्मी चीफ ने लिखा- "उपरोक्त आंकड़ों से इतर सोचे तो ये सर्वविदित है कि देश में घटनाओं (महिलाओं के विरूद्ध अपराध) की तुलना में कम मामले दर्ज होते हैं अत: वास्तविक स्थिति इससे ज्यादा भयावह हैं. उम्मीद करता हूं केन्द्र सरकार व राज्य सरकारों द्वारा महिला सुरक्षा पर महामहिम राष्ट्रपति महोदया जी की "निराशा और भय" दूर करने का शीघ्र और समग्र प्रयास होगा. जय भीम, जय भारत, जय मंडल, जय जोहार, जय संविधान, जय नारी शक्ति."


Lucknow News: राजधानी लखनऊ में 6 साल की मासूम से छेड़छाड़, 52 वर्षीय वैन ड्राइवर गिरफ्तार