'मस्जिदों के नीचे मंदिर और मंदिरों के नीचे...', संसद सत्र के बीच चंद्रशेखर आजाद का बड़ा बयान
UP Politics: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने संसद में संविधान पर हुई बहस को लेकर सरकार और विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने सरकार पर गैर बराबरी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
Uttar Pradesh News Today: संसद शीतकालीन सत्र के दौरान शुक्रवार (13 दिसंबर) को ‘भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा’ पर चर्चा हुई. इसे लेकर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सदन में मैंने पूरे दिन डिबेट सुनी. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब तो देश में खोदने की प्रथा चल रही है. सारी मस्जिदों के नीचे मंदिर हैं और मंदिर के नीचे ना जाने क्या है, कई बातें खोद-खोद कर निकाली जा रही हैं और आरोप प्रत्यारोप हो रहे हैं.
'संविधान कर रहा है सबकी रक्षा'
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने एबीपी न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि कोई भी पार्टी देश नहीं है, ये पार्टियां सिर्फ एक दूसरे पर आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा कोई नहीं कर रहा है बल्कि संविधान सबकी रक्षा कर रहा है. संविधान ने सबको हक और सम्मान दिया और हम सभी संविधान के संरक्षण में हैं. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अगर आज संविधान नहीं होता तो मैं सांसद नहीं होता. संविधान नहीं होता तो आज देश की राष्ट्रपति एक महिला नहीं होती वो भी उस वर्ग से जिसके लिए बहुत से अधिकार और सुविधाएं नहीं थीं.
#WATCH | संविधान की उद्देशिका पर चर्चा हो रही है या संविधान का असल संरक्षक कौन ये बताने में संविधान पर चर्चा का पहला दिन बीता...देखिए ASAP,सांसद @BhimArmyChief ने क्या बताया?
— ABP News (@ABPNews) December 13, 2024
'सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथhttps://t.co/smwhXUROiK
#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #Constitution pic.twitter.com/ZNQVgnLypC
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, प्रधानमंत्री खुद को पिछड़ा वर्ग का बताते हैं. इसमें राजनीतिक और सामाजिक सच्चाई कितनी है वो बेहतर जानते होंगे, लेकिन अगर संविधान नहीं होता तो वे भी प्रधानमंत्री नहीं होते. उन्होंने आगे कहा, "इस देश की करोड़ों महिलाओं, देश वंचित तबके को, नौजवानों और हाशिये पर जो लोग थे, उन सभी को संविधान ने समानता का अवसर दिया है."
'भारत विविधताओं का देश'
संविधान दिवस 26 नवंबर को था और जिस दिन 75वीं वर्षगांठ थी उस दिन संविधान पर चर्चा क्यों नहीं हुई? इस पर आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक भारत विविधताओं से भरा हुआ है, यहां हर सौ किमी पर भाषा, खानपान, रंग और बोलियां बदल जाती हैं. भारत को जोड़ने में संविधान की अहम भूमिका रही है."
सरकार से सवाल करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "आज जब संविधान पर चर्चा हो रही है तो ये बताना चाहिए कि भारत कितना बदल पाया है. क्या आज मूंछें रखने, मटकी छूने से हत्या हत्या होनी बंद हो गई है, क्या महिला का रेप, उनको अपमानित करना बंद हो गया है. क्या NCRB के आंकड़ें झूठ हैं?" उन्होंने कहा, "इस देश में सरेआम लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सब एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, लेकिन कोई दूध का धुला हुआ नहीं है. सबने अपनी सत्ता बचाने के लिए इसका प्रयोग किया है और आलम ये है कि आज उसी का उदाहरण पार्लियामेंट में दिया जा रहा है."
एएसपी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "आज भी देश में बहुत कुछ नहीं बदला है. किसानों की हाल बेहाल है. किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल भूख हड़ताल पर बैठे हैं, सरकार को कोई परवाह नहीं है. नौजवान नौकरियों के लिए सड़कों पर हैं." उन्होंने दावा किया कि कोई भी ऐसी सरकारी भर्ती नहीं हैं, जिसमें घोटाला न होता हो.
'पिछड़ा आयोग के सिफारिश हुई अनदेखी'
लोकसभा में केंद्रीय मंत्री के जरिये दिए गए बयान का जिक्र करते हुए सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा, आज सदन में मंत्री जी ने कहा कि हमने पिछड़ा वर्ग आयोग गठित किया, लेकिन शिक्षक भर्ती में जो पिछड़ा आयोग की सिफारिश थी वो नहीं मानी गई. उन्होंने कहा कि आज सभी सियासी दलों में अपने आप को संविधान का सबसे बड़ा समर्थक साबित करने की होड़ लगी है.
चंद्रशेखर आजाद ने इस दौरान बगैर नाम लिए कहा कि एक नेता ने संविधान को अपनी जेब में डाल रखा है, जबकि उन्हीं की पार्टी के लोग संविधान को माथे से लगाते हैं. उन्होंने कहा कि जिस दिन संविधान के आधार पर देश चलेगा उस दिन जातीय और आर्थिक आधार पर विषमता खत्म होगी. केंद्र सरकार की योजना पर सवाल खड़े करते हुए नगीना सांसद ने कहा, "आर्थिक विषमता को दरकिनार कर सरकार दावा कर रही है कि इकोनॉमी बढ़ रही हैं, लेकिन क्या ये वास्तविक सच्चाई है कि लोगों की आय में वृद्धि हो रही है. सरकार 81 करोड़ से अधिक लोगों को मुफ्त राशन दे रही है, ये कौन लोग हैं? इकोनॉमी कहां बदली है?"
पीएम मोदी पर साधा निशाना
रुपये की अंतरराष्ट्रीय बाजार लगातार घट रही वैल्यू को लेकर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते थे कि जिस रुपये की वैल्यू नहीं गिरती बल्कि देश की साख गिरती है, आज रुपये की वैल्यू 84 रुपये प्रति डॉलर हो गई है ऐसे में क्या आज की देश की साख नहीं गिरी है." उन्होंने कहा कि जब तक देश में संविधान रहेगा देश तरक्की करेगा. जिस दिन कोई सरकार संविधान और उसके प्रियंबल को कुचल कर आगे बढ़ेगी, उसी तरह से देश कमजोर होगा.
चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "आज की सरकार देश को कमजोर करने का काम कर रही है, इसलिए हम उसके मुखर विरोधी हैं. अगर सरकार इसी तरह जाति और धर्म के आधार पर गैर बराबरी को बढ़ावा देगी तो हम सड़क से लेकर संसद तक इसका विरोध करेंगे."
ये भी पढ़ें: सदन में मुसलमानों को लेकर क्या दावा कर गए अखिलेश यादव? यूपी में बढ़ी सियासी हलचल