सांसद चंद्रशेखर आजाद बोले- 'कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया, जिसने पाप किया...'
Milkipur Bypoll Election 2025: ASP प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने सहारनपुर में कहा कि वे पूरी मजबूती के साथ मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. गठबंधन को लेकर भी उन्होंने बड़ा खुलासा किया.
Saharanpur News Today: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद गुरुवार (9 जनवरी) को एक मामले में सहारनपुर एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुए. इस मौके पर उन्होंने केंद्र और यूपी सरकार पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि अगर सरकार से बुनियादी सुविधाओं, रोजगार और लोगों के मकानों को लेकर सवाल पूछोगे तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता है. सरकारें जब करने पर आती हैं तो बड़ा बदलाव कर सकती हैं.
नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कटाक्ष करते हुए कहा, "सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है, अब हम इसके बारे में क्या कहें?" उन्होंने महाकुंभ को लेकर योगी सरकार को घेरते हुए कहा, "कुंभ मेले में वही लोग जाएंगे जिन्होंने पाप किया है. जिसने पाप किया है वही जाएं, लेकिन कोई बताता है क्या जब कोई पाप करता है?"
संभल हिंसा की जांच पर क्या कहा?
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी उन गरीब और कमजोर वर्गों के लिए लड़ाई लड़ रही है, जिन्हें हजारों सालों तक धर्म और संप्रदाय के नाम पर अपमानित किया गया. उन्होंने कहा, "आज भी मीडिया, पुलिस, प्रशासन और न्यायपालिका कमजोर वर्गों के खिलाफ सख्त नजर आती है. हम उन लोगों को सम्मान दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जिन्हें आजादी के इतने साल बाद भी इज्जत की जिंदगी नहीं मिली है."
संभल हिंसा की फाइल दोबारा खोलने के सवाल पर भी चंद्रशेखर आजाद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने कहा कि जिनका चुनावी एजेंडा ही हिंदू-मुस्लिम विभाजन पर आधारित हो, उनसे किसी सुधार की उम्मीद करना बेकार है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, "अगर नौजवान रोजगार की मांग करेगा तो उसे लाठियां पड़ेंगी."
'यूपी में है जंगलराज'
मुजफ्फरनगर में एक करोड़ 80 लाख की डकैती का जिक्र करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "वहां एक व्यक्ति को पीट-पीटकर मार दिया गया. बागपत के एक युवक को इंसाफ नहीं मिला, तो उसने पार्लियामेंट के सामने आत्मदाह कर लिया. मौर्य जी को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला. " उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में हालात बहुत खराब हैं, यहां जंगलराज है. मुख्यमंत्री तानाशाही रवैया अपना रहे हैं. उन्हें जो मन में आता है, वही करते हैं. यहां किसी की जान कब चली जाए, कहा नहीं जा सकता. मेरी भी हत्या की कोशिश की गई थी."
'ASP मजबूती से लड़ेगी मिल्कीपुर चुनाव'
मिल्कीपुर उपचुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने आजाद समाज पार्टी की रणनीतियों का खुलासा किया. उन्होंने ऐलान किया कि आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर और दिल्ली में मजबूती से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने गठबंधन पर कहा कि अगर अच्छे लोग साथ आएंगे, तो इससे गरीबों का समीकरण मजबूत होगा और बीजेपी को हराया जा सकता है.
'बीजेपी को रोकने के लिए...'
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के साथ नजदीकियों को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा, "अगर इससे किसी को परेशानी है, तो यह उनका नजरिया है. अच्छे लोगों के साथ आने से ही भारतीय जनता पार्टी को रोका जा सकता है."
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि गरीबों और कमजोर वर्गों की लड़ाई जारी रहेगी. उन्होंने कहा, "हम चाहते हैं कि हर व्यक्ति को समाज में सम्मान और बुनियादी सुविधाएं मिलें. सरकार को जवाबदेह बनाने का यह संघर्ष लंबे समय तक चलेगा."
(सहारनपुर से मुकेश गुप्ता की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: बस्ती: बंद पड़े स्कूल में जला हुआ मिला प्रबंधक का शव! गावों वालों के उड़े होश