Chandrashekhar Azad on Neeraj Chopra: आजाद समाज पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर भारत का मान बढ़ाने वाले जैविलन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद थी कि वो गोल्ड लाएंगे लेकिन कोई बात नहीं वो खुद ही हमारे लिए गोल्ड हैं.
नगीना सांसद ने नीरज चोपड़ा को बधाई देते हुए कहा कि "मैं रात को उनका मुकाबला देख रहा था. उन्होंने आखिरी अटेम्प्ट तक पूरी कोशिश थी कि वो देश के लिए गोल्ड मेडल लाएं. जिस तरह बहादुरी से नीरज ने देश का मान-सम्मान बढ़ाया है. जिस तरह से उन्होंने योगदान दिया. मैं सबसे पहले नीरज भाई को और फिर पूरे देश को बधाई देता हूं और उनके लिए मंगलकामना करता हूं."
नीरज चोपड़ा को बताया भारत का गोल्डन ब्वॉय
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि- "देश को बहुत बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. मुझे विश्वास है कि आगे वो इसी तरह देश का गौरव बढ़ाते रहेंगे. मुझे उम्मीद थी कि वो हमारे लिए Gold लेकर आएंगे लेकिन कोई बात नहीं, नीरज भाई तो हमारे लिए खुद में गोल्ड हैं. वो हमारे देश के गोल्डन ब्वॉय हैं. मुझे पूरा विश्वास है युवा उनसे प्रेरणा लेकर आने वाले समय में और मेडल हमारे देश के नौजवान लेकर आएंगे.
बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक के जैवलिन थ्रो के फ़ाइनल मुकाबले में 87.58 मीटर थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल जीत लिया है. इसके साथ ही वो लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक और फील्ड खिलाड़ी बन गए. इससे पहले उन्होंने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता था.
वहीं इस मुकाबले में पाकिस्तान के एथलीट अरशद नदीम को गोल्ड मेडल मिला है. अरशद ने 92.97 मीटर के थ्रो से न केवल गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया बल्कि ओलंपिक के इतिहास में भी नया रिकॉर्ड दर्ज कर दिया है. इससे पहले दस मुकाबलों में नीरज चोपड़ा ने हमेशा अरशद नदीम को हराया था.