सपा की सीट पर चंद्रशेखर आजाद की नजर, मिल्कीपुर उपचुनाव में भीम आर्मी चीफ करेंगे खेला?
UP By Polls 2024: चंद्रशेखर आजाद आज अयोध्या के मिल्कीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने भदरसा गैंगरेप मामले को लेकर कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बात हुई है. हमारी टीम लगातार परिवार के संपर्क में है.
UP By Election 2024: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं. उत्तर प्रदेश स्थित नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद (Chandra Shekhar Azad) ने उपचुनाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है. उनकी पार्टी मिल्कीपुर विधानसभा से उपचुनाव लड़ेगी. मतलब साफ है कि आजाद समाज पार्टी की तरफ से बहुत जल्द ही मिल्कीपुर सीट के लिए प्रत्याशी का ऐलान भी किया जा सकता है.
आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद आज मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र में रैली की. उनकी रैली में भारी भीड़ उमड़ी. नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद अयोध्या मिल्कीपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उपचुनाव में प्रत्याशी उतारने को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ मंथन किया.
अयोध्या के भदरसा गैंगरेप पर बोले चंद्रशेखर आजाद
भदरसा गैंगरेप मामले को लेकर चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों से बात हुई है. हमारी टीम लगातार परिवार के संपर्क में है. आरोपियों पर कार्रवाई हो रही है, जो भी इसमें दोषी हो बचे न, लेकिन जो निर्दोष लोग हैं उन्हें भी सजा न मिले. आरोपी मोईन खान के बेकरी पर चले बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि मैं इससे संतुष्ट नहीं हूं क्योंकि अपराधी एक होता है उसके परिवार को सजा नहीं मिलनी चाहिए.
संजय निषाद को लेकर क्या बोले चंद्रशेखर आजाद?
कैबिनेट मंत्री संजय निषाद के भावुक होने को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि कैबिनेट मंत्री होने के बावजूद किसी को रोना पड़े और न्याय में देरी हो तो आप किस बात के कैबिनेट मंत्री हो. यदि मैं संजय निषाद की जगह होता तो अब तक कार्रवाई हो चुकी होती.
कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जो पुलिस प्रशासन के लोग इसमें लिप्त हैं उन पर भी कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होने कहा कि अब कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं. कोई अधिकारी यदि अच्छा काम करता है तो नेता उसे जीने नहीं देते और यदि वह नेता के हिसाब से काम करता है तो ऐसी घटनाएं होती हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 21 अगस्त से होगा शुरू, उप नेता प्रतिपक्ष ने की ये मांग