Chandrashekhar Azad: उत्तर प्रदेश में मंगेश यादव के एनकाउंटर के लेकर सियासत गरम हैं. सपा ने इस एनकाउंटर में पुलिस के दावे और भूमिका पर सवाल उठाए हैं. जिस पर आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिक्रिया सामने आई है. चंद्रशेखर ने मंगेश एनकाउंटर पर कहा कि पुलिस सरकार के अधीन होती है इसलिए सरकार पुलिस से कुछ भी करवा सकती है.,
नगीना सांसद ने यूपी तक से बात करते हुए सुल्तानपुर मामले पर खुलकर बात की और कहा कि पुलिस सरकार के अधीन है सरकार जो कहेगी पुलिस वो करेगी. पुलिस की कार्रवाई पर शक इसलिए भी होता है कि बहुत सारे एंकाउंटर हुए हैं अगर उनका रिकॉर्ड निकाला जाए तो उनमें बहुत सारे यादव है, दलित समाज हैं, मुस्लिम है और जिन पर मुख्यमंत्री पर कृपा है या उनके स्वजातीय लोग है वो कम हैं.
पुलिस की भूमिका पर बोले चंद्रशेखर
उन्होंने कहा कि इसका मतलब सामने अगर यादव, दलित और मुसलमान होता है तो पुलिस की गोली तेजी से सीना चीरते हुए निकलती है और जब कोई अपराधी सरकार से ताल्लुक रखने वाला है तो पुलिस गोली चलना तो दूर उसे गिरफ्तार भी नहीं करती. मैं गोली और बुलडोजर व्यवस्था के खिलाफ हूं.
चंद्रशेखर ने कहा कि मैं पुलिस का सम्मान करता हूं. लेकिन, बहुत सी ऐसी घटनाएं हैं जिसमें व्यक्ति दस-दस साल तक जेल में रहता है और पता चलता है कि वो निर्दोष है. उन्होंने खुद पर लगे मुक़दमों का ज़िक्र करते हुए कहा कि जिन मामलों में मुझपर कार्रवाई की गई मुझे 16-16 महीने में जेल में रखा गया उन सब में मैं बरी हो जाऊंगा क्योंकि वो सब झूठे हैं. लेकिन ये 16 महीने कैसे वापस आएंगे.
नगीना सांसद ने सवाल उठाए कि अगर पुलिस व्यवस्था इतनी ही अच्छी है, जितना मुख्यमंत्री कहते हैं तो राज्य में इतनी बेटियों पर जुल्म, ज्यादती और अन्याय क्यों हो रहा है. फ़र्रुखाबाद में क्या हुआ? दो बच्चियां लटकी मिली और पुलिस ने उसे आत्महत्या बता दिया. उनके परिवार के बयान कैसे बदल गए. उनके पिताओं को हताश निराश देखा तो ये कैसे हुआ? जब पुलिस अच्छा काम करेगी तो उनकी तारीफ होगी लेकिन अगर लोगों पर अन्याय करेगी तो उसकी आलोचना होगी.
'अरे जिलाधिकारी की भाषा छोड़िये…', नोएडा DM की आपत्तिजनक पोस्ट पर नेहा सिंह राठौर ने किया हमला