Chandrashekhar Azad News: आजाद समाज पार्टी के मुखिया और नगीना लोकसभा सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद पहली बार सांसद बनकर देश की संसद में पहुंचे हैं. संसद में वो तमाम अहम मुद्दों को मजबूती से उठाते हुए दिखाई देते हैं. इसी क्रम में गुरुवार को भी उन्हें सदन में बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सदन में अपनी माँ के हवाई जहाज वाले सपने की कहानी सुनाई. यही नहीं उन्होंने मंत्री जी के सामने एक मांग भी रख दी.
नगीना सांसद ने लोकसभा में अपनी बात रखते हुए कहा कि 'मुझे याद है कि मेरी मां ने एक बार मुझसे कहा था कि मेरे मामा बहुत गौरवशाली हैं कि उनकी बिटिया ने उन्हें प्लेन का सफर करा दिया. उन्होंने कहा कि क्योंकि हम गांव से आते हैं और किसान परिवार से है तो हर चीज की हमारे लिए बहुत अहमियत होती है. मैंने भी तय किया था कि मैं अपनी मां को एक बार हवाई जहाज से सफर कराऊंगा.
नगीना सांसद ने सुनाई मां सपना
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि अब हालात ऐसे हैं ये सब जानते हैं और पूरा देश जानता है कि गरीब आदमी हवाई जहाज में सफर नहीं कर सकता. प्रधानमंत्री ने तो एक बार कहा था कि हवाई चप्पल वाला भी हवाई जहाज में सफर करेगा लेकिन, आज हालात ऐसे हैं नीतियों की वजह हालात इतने बदल गए हैं कि गरीब आदमी हवाई जहाज से सफर नहीं कर सकता है.
उन्होंने कहा कि मेरी मंत्री जी से मांग है कि कोई ऐसी व्यवस्था की जाए कि देश की करोड़ों महिलाएं जिन्होंने हवाई जहाज को जाते हुए सिर्फ सपना ही देखा है तो उनको भी मौका मिल सके कि वो भी हवाई जहाज में सफर करें. उन्होंने कहा कि अगर हवाई यात्रा का किराया सस्ता होगा तो वो या उनके बच्चे भी कोशिश कर सकते हैं कि वो उन्हें हवाई यात्रा करा सकें.
इसके साथ ही उन्होंने नगीना, सहारनपुर और छुटमलपुर में एयरपोर्ट और हवाई पट्टी की सुविधा दिलाने की मांग की. इसके साथ ही उन्होंने एससी एसटी कोटे में क्रिमी लेयर को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी और सदन से इसपर विचार करने की अपील की.
यूपी के इस जिले में बसेगा नया शहर, 8 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित, करोड़ों का है प्लान