UP Politics: 'महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नाम रखने का स्वागत, लेकिन...', क्या कुछ बोले चंद्रशेखर आजाद?
Chandrashekhar Azad News: चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सरकार को नाम बदलने की राजनीति के साथ-साथ काम की राजनीति भी करनी चाहिए जिससे वाल्मीकि समाज के लोग भी अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
![UP Politics: 'महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नाम रखने का स्वागत, लेकिन...', क्या कुछ बोले चंद्रशेखर आजाद? Chandrashekhar Azad took dig on BJP for naming Ayodhya Airport Name on Maharishi Valmiki ann UP Politics: 'महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नाम रखने का स्वागत, लेकिन...', क्या कुछ बोले चंद्रशेखर आजाद?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/2155e3ce9c22c5568c342c82d92b19f41703853105933432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ayodhya Airport Name Change News: आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नाम रखे जाने के प्रस्ताव का स्वागत किया है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यदि यूपी सरकार ने भगवान महर्षि वाल्मीकि जी के नाम पर अयोध्या एयरपोर्ट का नाम रखने का फैसला किया है तो उत्तर प्रदेश सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद, लेकिन धन्यवाद के साथ-साथ मुझे सरकार को यह भी याद दिलाना पड़ेगा कि सरकार नाम से हटकर काम की राजनीति करें, तो ज्यादा अच्छा रहेगा.
उन्होंने आगे कहा कि इसी परिवार से आने वाली बेटी जो हाथरस की बेटी है, उनसे भी मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि उनके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और एक पक्का मकान देंगे जो अभी तक नहीं दिया. ये भी बताना है कि इन वर्गों को मिलने वाले आरक्षण को बीजेपी की सरकार समय-समय पर खत्म कर रही है. पहले आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर बनते थे, अब आरक्षण को खत्म करके लेटर एंट्री की जा रही है.
चंद्रशेखर आजाद ने और क्या कहा?
चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि इन वर्गों की तरक्की के रास्ते रोके जा रहे हैं, शिक्षक भर्ती में भी इन्हीं वर्गों के बच्चे हड़ताल पर बैठे हैं, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है. मैं मुख्यमंत्री का धन्यवाद करता हूं, लेकिन केंद्र सरकार को यह बताना चाहता हूं कि इसी बड़े समाज के लोगों को सीवर में उतरना पड़ता है. सीवर में उतरने पर जान जोखिम में डालनी पड़ती है. 5, 8, 11 हजार रुपये की ठेकेदारी पर काम करना पड़ता है. इसके बारे में भी सोचो कि यह समाज अपने पैरों पर किस प्रकार खड़ा होगा.
"जनता बीजेपी को वोट की चोट देगी"
उन्होंने आगे कहा कि भगवान वाल्मीकि जी महाराज के हाथ में तो कलम है उनका अधिकार जब सरकार स्कूल बंद करके छिनना चाहती है तो ये समाज कैसे आगे बढ़ेगा. इसके बारे में भी सरकार को सोचना चाहिए कि गरीब घर के बच्चे बड़े-बड़े प्राइवेट स्कूलों में नहीं घुस सकते. सरकार को सोचना चाहिए कि इन वर्गों का उत्थान नहीं हो पा रहा है. बीजेपी के खिलाफ लोगों में काफी विरोध है और इस बार जनता बीजेपी को वोट की चोट देगी.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)