Chandrashekhar Ravan Aligarh Visit: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दलितों की हत्या (Murder), रेप (Rape) और अन्य मामलों को लेकर आज पीड़ित परिवारों से मिलने आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण (Chandrashekhar Ravan) अलीगढ़ (Aligarh) पहुंचे. अलीगढ़ में वो 3 परिवारों से मिले, इसके बाद वो हाथरस (Hathras) और कासगंज भी जाएंगे. इस बीच मीडिया से बात करते हुए चंद्रशेखर रावण ने कहा कि ''न्याय देना तो सरकार का काम है. आप ये समझ लें कि कानून व्यवस्था बदहाल है. पीड़ित परिवार बैठा है, आंदोलन कर रहा है, धरना कर रहा है. ये सब परिवार मजबूरी में कर रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन के लोग न्याय देने के बजाय धमका रहे हैं, कह रहे हैं बेटे को कह रहे हैं कि कबूल कर लीजिए. 15 दिन में छुड़वा देंगे नहीं तो लंबा टांग देंगे.''
दलित पलायन की स्थिति में हैं
चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ''ये गुंडों की सरकार है, इसमें न्याय की उम्मीद नहीं है. दलित पलायन की स्थिति में हैं. अलीगढ़ में सैकड़ों की संख्या में घटनाएं हुई हैं. कप्तान से मिलेंगे और पूछेंगे कि अगर वो न्याय नहीं दे सकते तो उस कुर्सी पर बैठे क्यों हैं. अगर सरकार की सिफारिशों पर ही काम करना है तो संवैधानिक पद पर क्यों हैं. मैं पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूं और सवाल भी पूछूंगा हालत ये है कि गांव में पानी भी रोका जा रहा है.''
न्याय के लिए लड़ेंगे
चंद्रशेखर आजाद रावण ने कहा कि ''हाथरस में एक घटना हुई है वैसी ही घटना यहां हुई है. घटना के 13 दिनों में गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई. पीड़ित परिवार 25 तारीख को आवास घेरेगा और मैं आज ही घेरूंगा. हाथरस से आने के बाद मैं यहां अधिकारियों से आकर पूछ लूंगा कि आप क्या कर रहे हो. चुनाव बहुत दूर है मेरे लिए, यही चुनाव है कि मेरे परिवार को सुरक्षा मिल जाए और उनको न्याय मिल जाए. उनके आंखों के आंसू को पोंछना ही मेरी राजनीति है. अलीगढ़ आया हूं क्योंकि न्याय नहीं हो रहा है. अलीगढ़ में न्याय नहीं होगा तो हम लोग लड़ेंगे और न्याय दिलाएंगे.''
ये भी पढ़ें: