Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 मिशन का हिस्सा बना 'गाजीपुर का लाल', टीम में निभा रहे हैं अहम भूमिका
Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 का यूपी के गाजीपुर जनपद से भी कनेक्शन जुड़ गया है. यहां रहने वाले कमलेश शर्मा भी चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग टीम में शामिल हैं.
![Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 मिशन का हिस्सा बना 'गाजीपुर का लाल', टीम में निभा रहे हैं अहम भूमिका Chandrayaan 3 Landing ghazipur son kamlesh sharma is doing important role in ISRO Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान 3 मिशन का हिस्सा बना 'गाजीपुर का लाल', टीम में निभा रहे हैं अहम भूमिका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/23/ac704a6fdab1f015898c67c9c7637b781692781632920369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Chandrayaan 3 Moon Landing: भारत के चंद्रयान 3 सफल लैंडिंग के लिए देशभर में पूजा, प्रार्थनाओं और दुआओं को दौर जारी है. देशभर में इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है लेकिन यूपी के गाजीपुर (Ghazipur) जनपद में एक अलग ही माहौल है और इसकी वजह ये हैं कि गाजीपुर के गांव का बेटा भी इस चंद्रयान 3 की टीम में शामिल सदस्यों में से एक है. गाजीपुर के रेवतीपुर गांव में रहने वाले कमलेश शर्मा (Kamlesh Sharma) चंद्रयान 3 की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा है. ऐसे में उनका पूरा परिवार और गांव के लोग बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
कमलेश शर्मा गाजीपुर के रेवतीपुर गांव के रहने वाले हैं. उनके पिता का नाम वेद प्रकाश शर्मा है जो पेशे से एडवोकेट हैं. कमलेश शर्मा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई भी गाजीपुर से ही की है. गाजीपुर के कॉलेज से साइंस में इंटर पास करने के बाद उन्होंने लखनऊ की ग्रेजुएशन और गणित से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है. वो बढ़ाई में इतने होशियार हैं कि शुरू से ही उनके बहुत अच्छे मार्क्स आते थे. 12 अप्रैल 2010 को कमलेश शर्मा ने इसरो ज्वाइन किया था और आज वो चंद्रयान 3 में शामिल 12 सदस्यों में से एक हैं.
कई सैटेलाइट मिशन का हिस्सा रहे कमलेश तिवारी
कमलेश शर्मा ने पिछले करीब 10 वर्षो में अनेक सैटेलाइट मिशन में भाग लिया. इनमें मार्स आर्बिटर मिशन (मंगलयान), कार्टोसैट-1, ओशनसैट-2, हैमसैट, कार्टोसैट-2ए, इंडिया और फ्रांस के ज्वाइंट वेंचर सेटेलाइट, मेघा ट्रोपिक-1 सेटेलाइट के सफल प्रक्षेपण अहम भूमिका रही है. बंगलूरू के इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (इसट्राक) में मंगलयान की सफलता पर कमलेश को पीएम नरेंद्र मोदी ने शाबाशी दी थी.
आज भारत रचेगा इतिहास
भारत आज अंतरिक्ष में इतिहास रचने जा रहा है. आज शाम को 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रयान 3 के लैंडर विक्रम को चांद के दक्षिणी ध्रुव पर उतारा जाएगा. लैंडर विक्रम की सफल लैंडिंग के बाद भारत का नाम अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास में दर्ज हो जाएगा. क्योंकि ये पहली बार होगा जब पूरी दुनिया का कोई देश चांद के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखेगा. इस गर्व के मौके पर गाजीपुर के लोगों का सीना भी गर्व से चौड़ा हो रहा है और वो दिल से इस मिशन के पूरा होने के लिए दुआएं कर रहे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)