Chandrayaan 3 Moon Landing: भारत के मिशन चंद्रयान 3 पर इस समय पूरे देश और दुनिया की नजरें टिकी हुई हैं. चंद्रयान 3 (Chandrayaan 3 Landing) का लैंडर विक्रम चांद की सतह पर उतरने के लिए तैयार है, अब से कुछ ही समय बाद शाम 6 बजकर 4 मिनट पर ये चांद की सतह पर उतरेगा, जिसके साथ ही भारत अंतरिक्ष की दुनिया में इतिहास रच देगा. चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग को लेकर देश भर में पूजा अर्चना और दुआएं की जा रही हैं, वहीं राजनीति हलकों में भी इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने भी इस ऐतिहासिक पल के लिए देश के वैज्ञानिकों को बधाई दी है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि, "चंद्रयान 3 अपने लक्ष्य की ओर सफलतापूर्वक बढ़ रहा है, इसके लिए मैं वैज्ञानिकों की तपस्या को बधाई देता हूं और भगवान से आशा करता हूं कि जिस कामयाबी के लिए दिन रात हमारे वैज्ञानिक तपस्या कर रहे हैं उन्हें सफलता मिले. हमें एक सफलता मिल ही चुकी है जब चंद्रयान 3 ने पहले भेजे गए चंद्रयान 2 से संपर्क साध लिया है. यानी चांद पर हमारा एक अनुभवी लैंडर तो पहले से ही मौजूद है. ये भी एक बड़ी उपलब्धि है.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी वैज्ञानिकों को बधाई
केशव मौर्य ने इस दौरान देश के वैज्ञानिकों की भी दिल खोलकर तारीफ की और कहा कि हमारे वैज्ञानिकों की उपलब्धियां सराहनीय है. डिप्टी सीएम ने कहा, मैं सभी देश और प्रदेशवासियों से यहीं कहूंगा कि ये गौरव का क्षण है हम सभी के लिए. तिरंगे का मान फिर से अंतरिक्ष में स्थापित हो रहा है. हर क्षेत्र में तो भारत माननीय नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ ही रहा है. लेकिन हमारे वैज्ञानिकों की समय समय पर जो उपलब्धियां हैं वो बहुत सराहनीय हैं. मैं उन्हें अपनी बहुत मंगल कामनाएं और शुभकामनाएं देता हूं.
वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने चंद्रयान 3 की सफलता के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. उन्होंने कहा इस मिशन के पूरा होने का पूरा देश इंतजार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत ने तेजी से छलांग लगाई है. उन्होंने दावा किया कि हर सेक्टर का विकास हुआ. उपमुख्यमंत्री ने मिशन मून की सफलता की कामना करते हुए वैज्ञानिकों को सलाम किया.