Chandrayaan 3 Landing: चंद्रयान-3 की सफलता के लिए वाराणसी में हनुमान मंदिर में होगी विशेष पूजा, किए गए खास इंतजाम
Moon South Pole: भारत के चंद्रयान 3 की सफलता पर देश-दुनिया की नजरें टिकी हुई है. जिसे लेकर अब भारत में पूजा और प्रार्थनाओं का भी दौर शुरू हो गया है. वाराणसी में भी विशेष पूजा का आयोजन किया गया है,
Chandrayaan 3 Mission: भारत का चंद्रयान-3 चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने के लिए तैयार है. 23 अगस्त की शाम ISRO इसकी सॉफ्ट लैंडिंग कराएगा, जिस पर पूरे देश और दुनिया का नजरें बनी हुआ है. चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर अब देश में पूजा और प्रार्थनाओं का भी दौर शुरू हो गया है. चंद्रयान-3 की सफलता के लिए धर्म नगरी वाराणसी के हनुमान मंदिर में भी पूजा पाठ का विशेष इंतजाम किया गया है. इसके लिए बुधवार जिस दिन चंद्रयान 3 की चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडिग कराई जाएगी उस दिन सुबह 8 बजे से हनुमान जी से विशेष प्रार्थना की जाएगी.
चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए वाराणसी में मैदागिन क्षेत्र के भारतेंदु पार्क स्थित श्री मंसापूरण हनुमान मंदिर प्रांगण में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा और मिशन की सफलता के लिए राम भक्त हनुमान जी महाराज से विशेष प्रार्थना की जाएगी. इस दौरान यहां बड़ी संख्या में हनुमान भक्त पहुंचेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे.
23 अगस्त शाम को होगी लैंडिंग
भारत के चंद्रयान 3 की सफलता पर अब पूरी दुनिया नजरें टिकी हुई है, 23 अगस्त की शाम को साढ़े पांच बजे के बाद से साढ़े छह बजे के बीच चंद्रयान 3 का लैंडर किसी भी वक्त चांद की सतह पर उतर सकते हैं. ये लैंडर पूरी तरह से ऑटोमैटिक है ऐसे में चांद की सतह पर पहले वो खुद जगह खोजेगा और फिर लैंड करेगा. भारत के चंद्रया 3 की खास बात ये है कि ये चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा, जहां पर आज तक कोई देश नहीं जा पाया है. ऐसे में इसे लेकर देश-दुनिया की और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ी हुई है.
मिशन चंद्रयान-3 पर दुनिया की नजरें
वैज्ञानिक मानते हैं कि चंद्रमा पर इतने गहरे गड्ढे भी हैं, जहां अरबों वर्षों से सूरज की रोशनी नहीं पहुंची है. इन क्षेत्रों में तापमान आश्चर्यजनक रूप से माइनस 248 डिग्री सेल्सियस (-414 फारेनहाइट) तक गिर जाता है. नासा के मुताबिक, चंद्रमा का दक्षिणी ध्रुव रहस्य, विज्ञान और उत्सुकता से भरा है.