'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम, सीएम योगी ने दिए निर्देश
Chandro Tomar Shooting Range: 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के ऊपर बॉलीवुड मूवी 'सांड की आंख' भी बनाई गई थी. जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शूटर दादी चंद्रो देवी का किरदार निभाया था.
!['शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम, सीएम योगी ने दिए निर्देश Chandro Tomar Shooting Range Noida UP Govt Announces shooting range will be named Shooter Dadi 'शूटर दादी' चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम, सीएम योगी ने दिए निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/22/e9074f6c391a2256375ce092a45dc6d4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने घोषणा की है कि नोएडा में शूटिंग रेंज का नाम चंद्रो तोमर के नाम पर रखा जाएगा, जिन्हें 'शूटर दादी' के नाम से जाना जाता है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए निर्देश दिए हैं. चंद्रो तोमर का 30 अप्रैल को मेरठ के एक अस्पताल में निधन हो गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थीं.
चंद्रो तोमर और उनकी भाभी प्रकाशी तोमर ने 60 के दशक में निशानेबाजी शुरू की और 30 राष्ट्रीय चैंपियनशिप को जीता. चंद्रो तोमर को विश्व का सबसे अधिक उम्र का निशानेबाज माना जाता था.
चंद्रो तोमर पर बनी है बॉलीवुड की फिल्म
बागपत के जौहड़ी गांव की रहने वाली शूटर दादी चंद्रो तोमर के ऊपर बॉलीवुड मूवी 'सांड की आंख' भी बनाई गई थी. जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू ने शूटर दादी चंद्रो देवी का किरदार निभाया था.
अप्रैल में शूटर दादी चंद्रो तोमर को सांस लेने में परेशानी हुई थी. उसके बाद उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई थी. इसके बाद उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया. रात में हालत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. हालांकि वहां उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें:
यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष एके शर्मा का दावा- सीएम योगी के नेतृत्व में बीजेपी जीतेगी पहले से ज्यादा सीटें
धर्मांतरण मामला: सीएम योगी आदित्यनाथ का सख्त रुख, आरोपियों पर लगेगी रासुका, संपत्ति भी होगी जब्त
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)