PM Kisan Samman Nidhi Scheme: पीएम किसान निधि योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. किसानों से जुड़ी इस योजना में एक बदलाव कर दिया गया है. इस बदलाव का असर पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े के 12 करोड़ 44 लाख किसानों पर पड़ेगा. योजना में हुए बदलाव को पीएम किसान पोर्टल पर देखा जा सकता है. ये बदलाव आपको अपने आवेदन की स्थिति या किस्तों से जुड़ी जानकारी लेने के दौरान पता चलेगा. 


ये नया बदलाव 
दरअसल पीएम किसान सम्मान निधि योजना से अब एक सुविधा को खत्म कर दिया गया है. जिसका असर आवेदकों को आवेदन की स्थिति जानने या किस्तों से जुड़ी जानकारी देखने में पड़ेगा. पहले इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए तीन विकल्प मिलते थे. इन विकल्पों में खाता नंबर, आधार नंबर और मोबाइल नंबर के तहत जानकारी ली जा सकती थी. इसके अलावा आपके खाते में कितनी किस्त आ चुकी है. इसकी भी जानकारी इससे मिलती थी. लेकिन अब इन तीन विकल्पों में से मोबाइल नंबर का विकल्प हटा दिया गया है. इसका असर योजना से जुड़े 12 करोड़ 44 लाख किसानों पर होगा. 


ये भी हुआ बदलाव
बता दें कि ये बदलाव यूपी सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के दौरान हुआ है. इससे पहले भी किसान सम्मान निधि योजना में सात बदलाव किए जा चुके हैं. अंतिम बार इस योजना में e-KYC से जुड़ा एक नियम बनाया गया था. जिसके तहत सभी लाभार्थियों को e-KYC करने के लिए कहा गया था. ये निर्णय पिछले दिनों इस योजना के तहत सामने आई अनियमितता और घोटालों की खबरों बाद लिया गया था. हालांकि e-KYC नहीं कराने वालों के खातों में भी 25 दिसंबर को योजना की राशि भेंज दी गई है. लेकिन अब सबको अगली किस्त से पहले e-KYC कराना होगा.  


ये भी पढ़ें-


PM Kisan: इन सभी किसानों को वापस करने पड़ेंगे 10वीं किस्त के 2000 रुपये, जानिए क्या है वजह?


Pension Scheme: इस सरकारी स्कीम में सिर्फ एक बार लगाएं पैसा, जिंदगी भर मिलेगी 1,11,000 रुपये पेंशन