सहारनपुर: कुर्सी उठाने को लेकर रामलीला में हुआ विवाद, युवक पर चाकू से हमला, मची भगदड़
सहारनपुर में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने को लेकर झड़प हो गई. इस घटना में एक व्यक्ति पर चाकू से हमला किया गया, घटना के बाद रामलीला देखने आई भीड़ में भगदड़ मच गई.
![सहारनपुर: कुर्सी उठाने को लेकर रामलीला में हुआ विवाद, युवक पर चाकू से हमला, मची भगदड़ Chaos happen in ramleela in saharanpur person attacked by knife सहारनपुर: कुर्सी उठाने को लेकर रामलीला में हुआ विवाद, युवक पर चाकू से हमला, मची भगदड़](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/bcb5b9b56ee1b9d64aa23c2489d0fea4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सहारनपुर जिले में रामलीला के दौरान कुर्सी उठाने को लेकर हुए मामूली विवाद के बाद दो युवक आपस में भिड़ गए और एक ने चाकू से वार कर दूसरे को लहुलुहान कर दिया. बुधवार रात को हुई इस घटना के बाद रामलीला देखने आई भीड़ में भगदड़ मच गई. पुलिस अधीक्षक देहात अतुल शर्मा ने बताया कि खलासी लाइन मोहल्ला में रहने वाले हर्ष शर्मा ने थाने में दी गई तहरीर में कहा कि बीती रात वह गोपाल मंदिर, नॉर्थन रेलवे में रामलीला देखने गया था जहां वह कुर्सी दूसरी जगह रखकर रामलीला देखने लगा.
पहले मांगी माफी फिर किया हमला
उन्होंने बताया कि इसी बीच रामलीला में मौजूद काका नाम के युवक ने हर्ष से जबरदस्ती कुर्सी छीन ली जिसे लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. हालांकि काका उस वक्त हर्ष से माफी मांगकर वहां से चला गया लेकिन कुछ देर बाद अपने साथियों के साथ चाकू लेकर लौटा और हर्ष पर हमला कर उसे लहुलुहान कर दिया.
शर्मा ने बताया कि हर्ष के पेट और गर्दन पर जख्म लगा है, उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी दशहरा की बधाई
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया है, ‘’असत्य पर सत्य, अधर्म पर धर्म और बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक महापर्व विजयादशमी की सभी प्रदेशवासियों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई. आइए, हम सभी अपने अंतस के राम को जागृत करें और समाज में व्याप्त सभी बुराइयों की समाप्ति हेतु संकल्पित हों. जय श्री राम.
यह भी पढ़ें:
कानपुर देहात में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 25 डिब्बे, बड़ा हादसा टला, कई रूट में किया गया बदलाव
अमरोहा में आपसी सौहार्द का संदेश, मुस्लिम कारीगर बना रहे रावण, मेघनाथ और कुंभकरण का पुतला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)