(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Char Dham 2022: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले जायजा लेने पहुंचे मुख्य सचिव,अधिकारियों को दिये ये निर्देश
Kedarnath Dham News: केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव केदारनाथ धाम पहुंचे.
Char Dham News: केदारनाथ धाम के कपाट खुलने से पूर्व केदारनाथ में यात्रा तैयारियों को समय पर पूर्ण कराने के लिये बुधवार को उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधु केदारनाथ धाम पहुंचे. इस दौरान मुख्य सचिव ने यात्रा संबंधित अधिकारियों को समय से यात्रा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये. साथ ही उन्होंने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया.
बता दें कि छह मई से केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू हो रही है और कल बाबा केदार की डोली केदारनाथ धाम पहुंच जायेगी. केदारनाथ के कपाट खुलने से पूर्व यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिये उत्तराखंड के मुख्य सचिव केदारनाथ धाम पहुंचे. मुख्य सचिव एसएस संधु ने यात्रा से जुडे़ विभागों को समय पर सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिये.
इस दौरान मुख्य सचिव ने केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया. मुख्य सचिव ने मंदिर सहित आस-पास के क्षेत्रों का गहनता से निरीक्षण किया.
मुख्य सचिव ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारपुरी में जो भी निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, उन कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीर्ष प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केदारनाथ में यात्रियों की सुविधाओं के दृष्टिगत सुविधाओं को विकसित करना है और जो कार्य किया जा रहा है, जिसमें तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवन का निर्माण, चिकित्सालय, कंट्रोल सेंटर, संगमघाट, मंदिर समिति का प्रशासनिक भवन, यात्रियों की सुविधा के लिए रैन शैटर, आस्थापथ का निर्माण कार्य आदि जो भी निर्माण कार्य गतिमान हैं उन कार्यों को शीघ्रता से शीघ्र पूर्ण करना सुनिश्चित करें.
इसके लिए उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए तथा श्रमिकों के रहने व खाने की उचित व्यवस्था करने को भी कहा. मुख्य सचिव ने मंदाकिनी व सरस्वती नदी के दोनों ओर सुरक्षा के लिए उचित व्यवस्था करने के लिए सचिव पर्यटन व जिलाधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने मुख्य सचिव को केदारपुरी में चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी से अवगत कराया. साथ ही उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं की भी जानकारी दी.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि कपाट खोलने को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलें, इसके प्रयास किये गये हैं. यात्रा मार्गों पर रहने और खाने की उचित व्यवस्था कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि केदारनाथ आने वाले तीर्थयात्रियों को कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें:
Agra Lucknow Expressway पर बड़ा हादसा ,पर्यटकों से भरी बस कंटेनर से टकराई, 2 की मौत, कई घायल
Mathura Weather Update: मथुरा में अचानक बदला मौसम, ओलावृष्टि और बारिश से मिली राहत