Char Dham 2022 Latest News: चारधाम यात्रा (Char Dham) में इस बार रिकॉर्ड श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं. चारधाम में रविवार तक आठ लाख 60 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं. वहीं निर्धारित संख्या पर ऑनलाइन पंजीकरण हो रहा है, साथ ही ऐसे लोग जो ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करा पा रहे हैं उनके लिए ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था भी की गई है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही चार धाम की यात्रा करें.
बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोका गया
उधर मॉनसून भी यात्रा में खलल डाल रहा है, केदारनाथ और यमुनोत्री में बारिश की वजह से कई बार यात्रा को रोका गया. गढ़वाल आयुक्त सुशील कुमार ने कहा कि मॉनसून को देखते हुए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. केदारनाथ यात्रा भी बारिश की वजह से रोकनी पड़ी है.
इसके साथ ही चारधाम यात्रा में हो रही मौतों पर सुशील कुमार ने कहा, चिकित्सीय परीक्षण की व्यवस्थाएं चार धाम में हैं, लेकिन जो श्रद्धालु बीमार हैं, वो अपना चिकित्सा परीक्षण कराकर ही चारधाम यात्रा पर आएं. बताते चलें कि चारधाम में अभी तक 60 के क़रीब मौतें हो चुकी हैं. बता दें कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे पूरी तरह स्वस्थ होने पर ही अपनी यात्रा की शुरुआत करें.
इसे भी पढ़ें:
Uttarakhand News: केंद्र ने उत्तराखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालयों को CUET से छूट दी, जानें वजह