देहरादून. उत्तराखंड में चार धाम यात्रा में अब श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. सरकार द्वारा कोरोना नियमों में छूट मिलने के बाद यात्रा में लोगों की संख्या में काफी वृद्धि हो चुकी है. इस वर्ष अभी तक 46 हजार श्रद्धालु गुरुवार तक भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंच चुके हैं. वहीं, बढ़ती यात्रा और कोरोना के मद्दे नजर देवस्थानम बोर्ड, बदरीनाथ द्वारा मंदिर प्रांगण में कोरोना से बचाव के लिए चार धाम देवस्थानम बोर्ड के सभी कर्मचारी, अधिकारी गणों ने कोरोने से मुक्ति के लिए शपथ ली. वहीं, कोरोना बचाव नियमों का पूरा पालन करने की भी शपथ ली.


चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड, बदरीनाथ द्वारा बढ़ती यात्रा और कोरोना के चलते आज बद्रीनाथ धाम में  बोर्ड के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने शपथ ली. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कोरोना से बचाव तथा जागरूकता के अभियान के तहत बदरीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने कोरोना से बचाव की शपथ ली.



शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के आह्वान पर बदरीनाथ धाम में सिंहद्वार पर धर्माधिकारी श्री बदरीनाथ, भुवनचंद्र उनियाल ने सभी को कोरोना बचाव संबंधित शपथ दिलाई. धाम में कोविड-19 के मद्देनजर सभी गाइडलाइन जैसे सोशल डिस्टेन्स, मास्क लगाना और सैनिटाइजेशन जैसी महत्वपूर्ण बातों का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


प्रयागराज: लाल दुपट्टे और फटी कैप के ज़रिये दो दिन तक हुआ बापू की मूर्ति का अपमान, सोता रहा सरकारी अमला, एबीपी गंगा ने दिलाया सम्मान