Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रा के शुरुआती पहले हफ्ते में ही 20 तीर्थ यात्रियों की मौत, स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. इनमें से ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक की वजह से हुई हैं. तीर्थयात्रियों की मौत मामले में पीएमओ कार्यालय ने भी राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. अभी तक गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में 14, केदारनाथ में 5 और बद्रीनाथ में एक श्रद्धालु की मौत हो चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि है चारधाम यात्रा में तीर्थयात्री, स्वास्थ्य परीक्षण करा के ही आयें साथ ही हृदय रोग वाले तीर्थयात्री पूरी सावधानी के साथ यात्रा करें.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि जो लोग हाई एल्टीट्यूट में नहीं जा सकते हैं उनके लिए जिला प्रशासन की ओर से स्क्रीनिंग की व्यवस्था भी की गई है, जिन लोगों को ऑक्सीजन की दिक्कतें हैं उनके लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था भी की जाएगी. धन सिंह रावत ने कहा कि जो लोग ज्यादा बीमार हैं और अधिक ऊंचाई पर जाने में दिक्कत है उन्हें अभी यात्रा करने से बचना चाहिए.
70 फीसदी यात्री मेडिकली अनफिट
डॉक्टरों की मानें तो धामों में पहुंचने वाले करीब 70 फीसदी यात्री मेडिकली अनफिट हैं. जिनमें अधिकतर दमा, हाइपर टेंशन,शुगर के मरीज हैं जिससे यात्रियों की मौत भी हो रही है. यमनोत्री धाम सड़क से 5 किलोमीटर की पैदल दूरी पर है जहां चढ़ाई है. वैसे तो डंडी कंडी, खच्चर की सुविधाएं भी हैं लेकिन ज्यादतर श्रद्धालु पैदल ही जाना पसंद करते हैं. जिससे बीमार श्रद्धालुओं को दिक्कतें होती है.