Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा शुरू होने के दो दिन के अंदर यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) जाते हुए एक महिला समेत चार बुजुर्ग तीर्थयात्रियों की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी. जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेन्द्र पटवाल (District Disaster Management Officer) ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि चारों श्रद्धालुओं की मृत्यु जानकीचट्टी से यमुनोत्री मंदिर (Jankichatti To Yamunotri Temple) के बीच पैदल रास्ते में हुई है. ताजा घटना बुधवार देर शाम की है जब यमुनोत्री के दर्शन कर लौट रहे 72 साल के रामयज्ञ तिवारी की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गयी.
चारधाम यात्रा मार्ग पर 4 श्रद्धालुओं की मौत
आपदा प्रबंधन अधिकारी के मुताबिक रामयज्ञ तिवारी उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले (Sultanpur) के जयालपुर के रहने वाले थे. उनकी मृत्यु यात्रा मार्ग पर भडेलीगाड के पास हुई जहां से उनके शव को राज्य आपदा प्रतिवादन बल की मदद से जानकीचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उन्होंने बताया कि अन्य तीन श्रद्धालुओं की मृत्यु मंगलवार को हुई थी जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर (Siddharthnagar) के अनिरुद्ध प्रसाद जायसवाल (65), राजस्थान के डूंगरपुर के कैलाश चौबीसा (63) और मध्य प्रदेश के जबलपुर की शकुन परिहार (63) के रूप में हुई है.
अक्षय तृतीया पर खोले गए थे कपाट
आपको बता दें कि करीब साढे़ दस हजार फीट से ज्यादा उंचाई पर स्थित यमुनोत्री धाम के कपाट मंगलवार को अक्षय तृतीया पर श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे. यमुना नदी के बाएं किनारे पर स्थित यमुनोत्री मंदिर तक पहुंचने के लिए छह किलोमीटर की चढ़ाई वाला पैदल रास्ता तय करना पडता है.
ये भी पढ़ें-