Uttarkashi News: चारधाम यात्रा का आगाज गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलते ही हो गया है. साथ ही सरकार द्वारा प्रशासन को सख्त निर्देश भी दिए गए है ताकि यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो लेकिन इसके उलट तस्वीरे कुछ और ही सामने आ रही है .


क्या है पूरा मामला? 


यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पर निकले यात्रियों का आरोप है पुलिस उन्हें जगह जगह रोक कर एंट्री के नाम पर पैसा मांग रही है. उत्तरकाशी बड़कोट पुलिस के एक जवान का शराब पीकर यात्रियों को रोककर 100 रुपये एंट्री कराने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो बडकोट स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर बेंड के पास रात करीब साढ़े बारह बजे का बताया जा रहा है. जिसमे शराबी जवान खुद शराब का क्वाटर पीकर डयूटी कर रहा है.


Uttarkashi News: 6 महीने की गर्भवती नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने लगाया ये आरोप


यात्रियों के बार बार अनुरोध करने के बावजूद भी जवान यात्रियों से बदतमीजी कर रहा है. यमुनोत्री धाम की यात्रा से लौटे यात्री रात्रि विश्राम को जा रहे थे. महिला यात्री समय ज्यादा होने पर आगे जाने के लिए जवान से गुहार लगा रही थी. लेकिन शराबी जवान 100 रुपये की एंट्री पर अड़ा रहा. उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक अर्पण यदुवंशी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने एसओ और सीओ को इस मामले की जल्द जांच कर सौपने को कहा है. 


'इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लूंगा'


अर्पण यदुवंशी उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिसकर्मी पैसे मांगते हुए दिखाई दे रहा है. हम यहां पर मित्र पुलिस और अतिथि देवो भव: वाली एक इमेज को लेकर चल रहे हैं, ये उसके एकदम अगेंस्ट है. मैं इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लूंगा, मैंने कन्सर्न्ड सीओ और एसओ को भी बता दिया है कि आगे से ऐसा बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, मैं मीडिया के माध्यम से बताना चाहूंगा की बाहर से जो श्रद्धालु आ रहे हैं हम इनको वेलकम करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं, इस तरह का ये जो एक इन्सिडेंट हुआ है, और आगे से बिल्कुल भी नहीं होगा और मैं इसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लूंगा.


CM Yogi का आज Jhansi और Lalitpur दौरा, विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा