Char Dham Yatra: चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे यात्रियों को खराब मौसम की वजह से थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि केदारनाथ (Kedarnath Dham) में बर्फबारी के बाद अब धूप निकल गई है. जिससे वहां के तीर्थ यात्रियों ने राहत की सांस ली. वहीं मौसम सामान्य होने के बाद बुधवार के दिन चारधाम यात्रा को फिर से शुरू कर दिया गया है. साथ ही प्रशासन भी मौसम पर लगातार नजर बनाए हुए है.
बर्फबारी से यात्री हुए परेशान
दरअसल बीते दिन केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई थी. जिसके वजह से यात्रियों के साथ प्रशासन और स्थानीय कारोबारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि बारिश की वजह से गौरीकुंड से घोड़ा खच्चरों की आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई है. इसी के साथ सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोकते हुए यात्रा करने की अनुमति दी गई. वहीं सेक्टर अधिकारी सोनप्रयाग सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार को सुबह 10 बजे सुरक्षा और खराब मौसम की वजह से यात्रियों को सोनप्रयाग में ही रोका गया. जबकि इससे पहले 10230 यात्री केदारनाथ रवाना किए गए.
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?
ठप रही हेलीकॉप्टर सेवाएं
वहीं खराब मौसम को देखते हुए केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा लगातार दूसरे दिन भी बंद रही. हालांकि यात्री शाम 4 बजे तक हेलीपैड पर इंतजार करते रहे लेकिन मौसम सामान्य नहीं हुआ. जिसकी वजह से यात्रियों को कई घंटो तक परेशान होना पड़ा. इसी मामले में नोडल अधिकारी सुशील नौटियाल ने कहा कि, खराब मौसम के कारण मंगलवार को हेली सेवाएं बाधित रही. हेलीपैडों पर यात्री मौसम खुलने का इंतजार करते रहे.