Char Dham Yatra 2022: सावधान! चारधाम यात्रियों के साथ ठगी, हो रहे फर्जी रजिस्ट्रेशन, 80 मामले आए सामने
चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में आने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन (Registration) करने के मामले सामने आये हैं. अब डीजीपी (DGP) अशोक कुमार ने इस पर कार्रवाई करने की बात कही है.
Uttarakhand News: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में आने के लिए फर्जी रजिस्ट्रेशन (Registration) कराने और करने के मामले सामने आये हैं. ये बात सरकार की ओर से कई बार बताई जा चुकी है कि यात्री केवल पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ही रजिस्ट्रेशन करायें. लेकिन कई लोग साइबर कैफे और अन्य माध्यमों से फर्जी पंजीकरण कराकर चारधाम पहुंच रहे हैं.
क्या बोले पर्यटन सचिव?
फर्जी रजिस्ट्रेशन कराकर चारधाम पहुंच रहे यात्रियों को बड़ी दिक्कतें हो सकती हैं. अब फर्जी पंजीकरण में सहयोग करने वाले साइबर कैफे और अन्य सहयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फर्जी रजिस्ट्रेशन को लेकर अभी तक करीब 80 मामले पकड़ में आ चुके हैं. ऐसे लोगों को चारधाम यात्रा पर जाने से रोका गया है. उधर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की क्यूआर स्कैनिंग भी अनिवार्य की गई है.
क्यूआर कोड की स्कैनिंग रैंडमली कराई जा रही है. पकड़े जाने पर चारधाम यात्रा से ऐसे लोगों को वापस लौटा दिया जाएगा. पर्यटन सचिव ने कहा कि क्यूआर कोड को स्कैन किया जा रहा है, ऐसे में फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों का आसानी से पता चल रहा है.
Azam Khan की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में हो रही दिक्कत
22 लाख से अधिक हुए रजिस्ट्रेशन
फर्जी रजिस्ट्रेशन कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. लगातार चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़ आ रही है. अभी तक चारधाम के दर्शन के लिए 22 लाख से अधिक लोग रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. यात्रा शुरू होने से अभी तक 11 लाख 45 हजार के करीब श्रद्धालु दर्शन भी कर चुके हैं. चाहे यात्रियों ने हेलीकॉप्टर और होटल बुकिंग करा ली हो, लेकिन चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं होगा तो दर्शन की इजाजत नहीं होगी.
इस वेबसाइट पर करें रजिस्ट्रेशन
उधर पुलिस का कहना है कि कई ट्रैवल एजेंटों द्वारा भी फ्रॉड करने के मामले भी सामने आये हैं. जिसमें बुकिंग की तारीख बदली जा रही है. डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि ऐसे मामलों पर मुकदमें भी दर्ज किये गये हैं. डीजीपी ने कहा कि जब रजिस्ट्रेशन उपलब्ध हों, उसी तारीख में यात्रा करें, किसी के बहकावे में न आयें.
इस बार चारधाम यात्रा शुरुआत से ही अपने चरम पर है, चारों धाम में रिकॉर्ड श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. पर्यटन विभाग ने सभी यात्रियों को सचेत किया है कि पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर ही रजिस्ट्रेशन करें. इससे इतर कोई पंजीकरण करवाने का दावा करता है तो वो गलत है. ऐसे में आपको दिक्कत आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें-
UP IPS Transfer: यूपी में 11 IPS अफसरों का तबादला, संतोष कुमार सिंह बने वाराणसी के ACP