Char Dham Yatra News:  उत्तराखंड में पंच केदारों में तृतीय केदार के नाम से विख्यात भगवान तुंगनाथ के कपाट ठीक दोपहर एक बजे कर्क लगन में वेद ऋचाओं व श्रद्धालुओं की जयकारों के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गये हैं. कपाट खुलने के पावन अवसर पर लगभग दस क्विंटल पुष्पों से भगवान तुंगनाथ सहित सहायक मन्दिरों को भव्य रूप से सजाया गया. भगवान तुंगनाथ के कपाट खुलने के बाद तुंगनाथ यात्रा पड़ावों पर रौनक लौटने लगी है और तुंगनाथ धाम श्रद्धालुओं की जयकारों से गुंज उठा है.


तुंगनाथ धाम में शंकर भगवान के भुजाओं की पूजा होती है. शीतकाल में भगवान शंकर की पूजा मक्कूमठ स्थित मर्कटेश्वर मंदिर में होती है, जबकि ग्रीष्मकाल में तुंगनाथ धाम में होती है. आज सुबह चोपता में पूजा-अर्चना के बाद बाबा तुंगनाथ की डोली ने धाम के लिए प्रस्थान किया. दोपहर एक बजे डोली तुंगनाथ धाम पहुंची, जहां पहले से मौजूद श्रद्धालुओं ने डोली का भव्य स्वागत किया. 


बाबा तुंगनाथ की डोली ने तीन मई को प्रस्थान किया था और डोली ने दो रात्रि प्रवास भूतनाथ मंदिर में किया, जबकि अंतिम रात्रि प्रवास के लिए पांच मई को डोली चोपता पहुंची और आज सुबह चोपता में विद्वान आचार्यों ने पंचाग पूजन के तहत अनेक पूजायें कर भगवान तुंगनाथ सहित 33 कोटी देवी-देवताओं का आहवान किया. 


इसके बाद भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य श्रृंगार कर आरती उतारी गई और भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली कैलाश के लिए रवाना हुई. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली के कैलाश रवाना होने पर भक्तों ने पुष्प से अगुवाई की और लाल-पीले वस्त्र अर्पित कर मनौती मांगी.


डोली के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालु भी धाम पहुंचे. भगवान तुंगनाथ की चल विग्रह उत्सव डोली चोपता से रवाना होकर विभिन्न सुरम्य मखमली बुग्यालों में नृत्य करते हुए धाम पहुंची और भगवान तुंगनाथ के कपाट वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये गए.


डोली प्रभारी प्रकाश पुरोहित ने बताया कि तृतीय केदारनाथ भगवान तुंगनाथ धाम में शंकर के भुजाओं की पूजा की जाती है. आज विधि-विधान के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट खोल दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि भगवान शंकर यह धाम चोपता मोटरमार्ग से महज साढ़े तीन किमी की दूरी है और यहां आकर मनुष्य को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.


इसे भी पढ़ें:


Agra News: प्रस्तावित जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदलने की मांग, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दिये ये निर्देश


Viral Video Banda: बांदा जिला अस्पताल में मरीजों को नहीं मिल रहे बेड, स्ट्रेचर पर इलाज का वीडियो वायरल