Kedarnath Dham: चार धाम यात्रा (Char Dham Yatra) में श्रद्धालुओं की मौत की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उत्तराखंड में गुरूवार को केदारनाथ यात्रा (Kedarnath) पर आए चार और श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गयी. उच्च हिमालयी क्षेत्र की जटिल जलवायु के कारण चारधाम यात्रा के दौरान जा गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है. यात्रा शुरू होने के बाद बीते 24 दिनों में तब तक कुल 83 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. 


3 मई को शुरू हुई चार धाम यात्रा में अब तक कुल 83 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है. वहीं बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय की भी तबीयत खराब हो गई है. गुरुवार को केदारनाथ में व्यवस्थाओं का जायजा लेने अजेंद्र अजय पहुंचे थे. लेकिन तभी उनकी तबियत बिगड़ी गई, जिसके बाद हेलीकॉप्टर से उन्हें रेस्क्यू करके गुप्तकाशी ले जाया गया. 


Watch: विधानपरिषद में फूट-फूट कर रोए मंत्री Sanjay Nishad, 7 साल पुरानी घटना पर CM योगी से की ये मांग


कितने श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
3 मई से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा में लगातार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. अबतक दस लाख से ज्यादा तीर्थयात्री चार धाम के दर्शन कर चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार बदरीनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धाम पहुंच चुके हैं. साथ ही केदारनाथ धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 3.3 लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ धाम के दर्शन कर चुके है. इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33,445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं.


गंगोत्री धाम के कपाट खुलने के बाद अब तक 2 लाख और यमुनोत्री धाम कपाट खुलने के बाद अब तक 1.4 लाख से ज्यादा तीर्थ यात्री यमुनोत्री पहुंच गये हैं. वहीं 25 मई तक बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 6.76 लाख है. इसी दिन तक गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की संख्या 3,49 लाख रही.‌


ये भी पढ़ें-


UP Politics: Akhilesh Yadav की 'लाल टोपी' पर चाचा शिवपाल यादव का तीखा हमला, जानिए क्या कहा