Char Dham yatra: केदारनाथ यात्रा में तीर्थयात्रियों की मौत का सिलसिला खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. केदारनाथ यात्रा के दौरान बुधवार को भी चार तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जबकि 56 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया. अभी तक केदारनाथ यात्रा में 38 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है. भगवान केदारनाथ की यात्रा छह मई को शुरू हो गई थी और बाबा के धाम में ठंड का प्रकोप भी ज्यादा है. मई माह में धाम में जनवरी व फरवरी वाली ठंड महसूस की जा रही है.
केदारनाथ में रात के समय तापमान माइनस में जा रहा है, जिस कारण तीर्थयात्रियों को दिक्कतें हो रही हैं. साथ ही 18 किमी खड़ी चढ़ाई चढ़कर तीर्थयात्री पैदल पहुंच रहे हैं. उन्हें रास्ते में सांस लेने में भी दिक्कतें हो रही हैं और सही समय पर इलाज नहीं मिलने से उन्हें मौत का शिकार होना पड़ रहा है.
तीर्थयात्रियों की मौत पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा के दौरान चार तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है. मृतकों में तीर्थयात्री ऋषि भदौरिया उम्र 65 वर्ष निवासी ग्वालियर, मध्य प्रदेश, शंभू दयाल यादव उम्र 66 वर्ष निवासी बगीचा गुलाबगंज, कैंट गुना मध्य प्रदेश, कलाम नाथ भट्ट उम्र 60 वर्ष उरवा खुरण, दीनामगण, सरस्वती उत्तर प्रदेश तथा चंगदेव जनार्दन शिंदे धाराबाई पार्क कोलापुर सिटी महाराष्ट्र शामिल हैं.
अब तक कुल 38 यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 1076 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार कराया गया, जिसमें 773 पुरुष तथा 303 महिलाएं शामिल हैं. अब तक ओपीडी के माध्यम से 35,547 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार किया गया है. साथ ही अब तक 566 यात्रियों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराया गया.
इसे भी पढ़ें:
UP Assembly: अखिलेश यादव ने विधानसभा में आजम खान को लेकर BJP पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा?