Char Dham Yatra 2022: चारधाम यात्रियों के लिए अच्छी खबर, होटल-रेस्टोरेंट संचालक नहीं ले सकेंगे सर्विस चार्ज, मीट की दुकानें होंगी बंद
Char Dham Yatra 2022: वित्त मंत्री ने अधिकारियों को एक निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से इस बार होटल और रेस्टोरेंट संचालक सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे.
Char Dham Yatra 2022: उत्तराखंड (Uttrakhand) में चारधाम (Char Dham) की यात्रा 3 मई से शुरू होने जा रही है. इसे देखते हुए कई दिशा-निर्देश जारी हो किए गए हैं. इस कड़ी में अब वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल (Finance Minister Premchand Agarwal) ने अधिकारियों के लिए एक निर्देश जारी किया है, जिसके मुताबिक चार धामयात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों से इस बार होटल और रेस्टोरेंट संचालक सर्विस चार्ज नहीं वसूल पाएंगे. उन्होंने कहा कि यात्री, होटल के बिल पर जीएसटी का भुगतान करते हैं. ऐसे में अलग से सर्विस चार्ज लिया जाना गलत है.
वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि यात्रा के दौरान बाहर से आने वाले यात्रियों से होटल और रेस्टोरेंट अनावश्यक पैसा न वसूलें. साथ ही बस चालकों और दूसरे परिवहन कारोबारियों को भी उन्होंने हिदायत दी कि सैलानियों से अधिक किराया न वसूला जाए. उन्होंने इसके लिए पुलिस विभाग को हेल्पलाइन नंबर भी जारी करने को कहा, जिस पर यात्री शिकायत कर सकें. वित्त मंत्री ने यात्रा के दौरान सफाई का विशेष ध्यान रखने और अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए हैं.
वित्त मंत्री ने मीट की दुकानों के लेकर दिए ये निर्देश
प्रेमचंद अग्रवाल ने निकाय के अधिकारियों से पूछा कि यात्रा मार्ग पर मीट की दुकानें कहां-कहां संचालित हो रही हैं? इस पर थराली से आए निकाय के अफसरों ने बताया कि वहां मुख्य मार्ग पर मीट की एक दुकान बहुत पहले से है. इस पर वित्त मंत्री ने कहा कि मुख्य यात्रा मार्ग की इस दुकान को बंद कराया जाए या ढक दिया जाए. साथ ही उन्होंने देहरादून के डीएम को निर्देश दिए कि रायवाला में मुख्य सड़क की मीट की दुकानों को बंद कराया जाए या फिर ढका जाए.
6 मई को खुलेंगे केदारनाथ के कपाट
आपको बता दें कि 3 मई को यमुनोत्री और गंगोत्री के कपाट खोल दिए जाएंगे. वहीं 6 मई को केदारनाथ तो 8 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी दर्शन के लिए खोल दिए जाएंगे. ऐसे में जो भी भक्त चारधाम की यात्रा करना चाहते हैं. उन्हें जल्द से जल्द रेजिस्ट्रेशन कराना होगा. वहीं चारधाम यात्रा के पट खोलने के साथ-साथ हेमकुंड साहिब के पट खोलने की भी बात चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Uttarakhand: चारधाम यात्रा को लेकर महंत कैलाशानंद गिरी ने दिया बड़ा बयान, कही यह बड़ी बात