Kedarnath Dham: चारधाम यात्रा में केदारनाथ मंदिर आने वाले तीर्थ यात्रियों के ठहरने के लिए टेंट कालोनी बनाई जाएगी. जिससे केदारधाम परिसर में लगभग 1500 यात्रियों के ठहरने की अतिरिक्त व्यवस्था होगी. पर्यटन विभाग ने टेंट कॉलोनी बनाने के लिए 2.88 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दे दी है. प्रदेश में तीन मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है. 6 मई को बाबा केदारनाथ के कपाट यात्रियों के लिए खोल दिए जायेंगे. इस बार यात्रा के लिए पंजीकरण और केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग को देखते हुए रिकॉर्ड तीर्थ यात्रियों के आने की उम्मीद है.
क्या बोले पर्यटन सचिव?
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सरकार और पर्यटन विभाग व्यवस्थाओं में जुटा है. केदारनाथ धाम में यात्रियों के ठहरने के लिए सीमित आवासीय सुविधा है. धाम में गढ़वाल मंडल विकास निगम के गेस्ट हाउस पहले ही फुल हो चुके हैं. पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर का कहना है कि इस बार चारधाम यात्रा में काफी संख्या में यात्रियों के आने की संभावना है. इसे देखते हुए चार धामों में तैयारी की जा रही है. गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से लगभग 1500 यात्रियों के ठहरने के लिए टेंट की व्यवस्था की जाएगी. जीएमवीएन के माध्यम से टेंट कालोनी बनाई जाएगी. इसके लिए पर्यटन विभाग ने 2.88 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति दी गई है.
कितना हुआ है रजिस्ट्रेशन?
बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम की यात्रा को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां शुरू हो गई हैं. वहीं चारधाम यात्रा के लिए पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेश कराने वालों की संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है. गौरतलब है कि वेबसाइट पर चार धाम की यात्रा के लिए अब तक 1 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और पंजीकरण की प्रक्रिया अब भी जारी है. ऐसे मे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार चारधाम की यात्रा में काफी संख्या में तीर्थ यात्रियों के आने की संभावना है.
ये भी पढ़ें-
उत्तर प्रदेश में 37 लाख किसानों को सरकार के एक फैसले से हुआ लाभ, जानिए- कैसे मुश्किल हुई आसान